उद्योग/व्यापार

Wonderla Holidays शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 20% तक उछल सकती है कीमत

Wonderla Holidays शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 20% तक उछल सकती है कीमत

Wonderla Holidays Stock Outlook: टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी वंडरला हॉलीडेज (WHL) का शेयर 20 प्रतिशत तक उछल सकता है। शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान बुलिश है और ‘बाय’ रेटिंग को दोहराया है। टारगेट प्राइस को 1085 रुपये पर ही बरकरार रखा गया है, जो शेयर के 22 मार्च को बीएसई पर बंद भाव 904.85 रुपये से करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है। वंडरला हॉलीडेज पर शेयरखान की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी के मैनेजमेंट ने विकास के चार प्रमुख स्तंभों की पहचान की है- नए पार्कों को जोड़ना, मौजूदा पार्कों का मेकओवर, ग्राहक अनुभव बेहतर बनाना और नॉन-टिकटिंग रेवेन्यू का बढ़ता योगदान।

WHL हर 3-4 साल में दो पार्क जोड़ने और 2030 तक अपनी मौजूदगी वर्तमान 3 शहरों से बढ़ाकर 10 शहरों तक करने की योजना बना रही है। छोटे पार्कों के मामले में 3-4 साल की पेबैक अवधि होगी, जबकि बड़े पार्कों में 7-8 साल की पेबैक अवधि होगी। नए पार्कों के परिचालन के पहले वर्ष से ही EBIDTA सकारात्मक रहने की उम्मीद है।

इन फैक्टर्स के आधार पर ब्रोकरेज शेयरखान ने वंडरला हॉलीडेज के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग को दोहराया है। हालांकि टारगेट प्राइस में कोई बदलाव न करते हुए इसे 1085 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है। शेयर कीमत में हालिया करेक्शन निवेश के लिए एक अच्छा मौका प्रदान करता है।

एक साल में Wonderla Holidays शेयर में 125% की तेजी 

Wonderla Holidays का मार्केट कैप बीएसई पर 5100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर ने 125 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है। 6 महीने के अंदर 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने 21 फरवरी 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर छुआ था, जो 1012.95 रुपये था। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 380.50 रुपये 28 मार्च 2023 को दर्ज किया गया। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी के 30.26 प्रतिशत शेयर पब्लिक के पास और 69.74 प्रतिशत शेयर प्रमोटर्स के पास थे।

Dividend Stock: 3 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹18 लाख, अब मिल रहा ₹5.1/शेयर का डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट ​अगले हफ्ते

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top