Lok Sabha Elections 2024: पट्टाली मक्कल काची (PMK) ने घोषणा की कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA में शामिल होगी और तमिलनाडु में आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी। पीएमके एनडीए गठबंधन के हिस्से के रूप में राज्य में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में डॉ. एस रामदॉस के नेतृत्व वाली पट्टाली मक्कल काची पार्टी के साथ सीट-बंटवारे को लेकर मंगलवार को समझौता। आगामी चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी को 10 सीटें आवंटित की गई हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई (K Annamalai) ने पीएमके के संस्थापक रामदॉस (Ramadoss) के थाइलापुरम स्थित आवास पर उनके साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीएमके वन्नियार समुदाय के प्रभुत्व वाली पार्टी है और राज्य के कुछ उत्तरी जिलों में इसका महत्वपूर्ण प्रभाव है।
अन्नामलाई ने पीएमके से समझौते के बाद पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ अंबुमणि रामदॉस के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, “समझौते के अनुसार PMK राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेतृत्व में राज्य की दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी।”
दोनों नेताओं ने जोर देकर कहा कि पीएमके पिछले 10 वर्षों से राजग के साथ है। इसने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव भी BJP के नेतृत्व वाले के NDA के तहत लड़ा था। अन्नामलाई ने रामदॉस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाज के लाभ के लिए ‘क्रांतिकारी’ विचारों पर काम करना चाहते थे, जो वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन भी दोनों दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक के दौरान मौजूद रहे। रामदॉस मंगलवार (19 मार्च) को निकटवर्ती सलेम जिले में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ देशभर में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 543 सीटों के लिए आम चुनाव 7 फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। जबकि 4 जून को एक साथ नतीजे आएंगे।