उद्योग/व्यापार

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 21 नए मंत्री किए गए शामिल

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 21 नए मंत्री किए गए शामिल

Bihar Cabinet Expansion: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने दो महीने से भी कम पुराने मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार करते हुए, उसमें 21 नए मंत्रियों को शामिल किया। पटना में राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने वरिष्ठ BJP नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत इन नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से शपथ लेने अन्य प्रमुख चेहरों में पार्टी की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जयसवाल और जनक राम शामिल हैं ।

मुख्यमंत्री की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) से आज मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पुराने प्रमुख चहरों में महेश्वर हजारी, शीला मंडल, पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा शामिल हैं ।

जनवरी के आखिर में JDU प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग में लौटने पर गठित हुए इस मंत्रिमंडल में कई अन्य नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।

बिहार मंत्रिमंडल के आज हुए विस्तार के साथ राज्य में अब मंत्रियों की संख्या 30 हो गयी है। पहले मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कुल संख्या नौ थी।

अबतक मंत्रिपरिषद में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत भाजपा से तीन जबकि मुख्यमंत्री समेत JDU से चार मंत्री थे। इसके अलावा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन भी मंत्री थे ।

समारोवह में मुख्यमंत्री और उनके दो डिप्टी सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस दौरान ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे लगाए गए। राज्य में सत्ता में वापसी से उत्साहित BJP नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाया है।

नए शामिल किए गए मंत्रियों में छह दलित, दो BJP से और चार JDU से शामिल हैं। इसके अलावा, JDU और BJP ने गैर-यादव OBC और ऊंची जातियों के अपने-अपने समर्थन आधार को महत्व दिया है।

Source link

Most Popular

To Top