उद्योग/व्यापार

Macrotech Developers Share ने छुआ नया ऑल टाइम हाई, ₹3300 करोड़ का फंड आने से जमकर लिवाली

Macrotech Developers Share ने छुआ नया ऑल टाइम हाई, ₹3300 करोड़ का फंड आने से जमकर लिवाली

Macrotech Developers Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर में 11 मार्च को 9 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। कंपनी हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लेकर आई थी, जिससे इसने करीब 3300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह अपडेट शेयर में तेजी की प्रमुख वजह बना। बीएसई पर सुबह मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर बढ़त के साथ 1195.30 रुपये पर खुला। कुछ देर बाद इसने पिछले बंद भाव से 9 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया और 1277.45 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

पिछले एक साल में शेयर ने 167 प्रतिशत की तेजी देखी है। मैक्रोटेक डेवलपर्स शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,277.45 रुपये और निचला स्तर 390.33 रुपये है। 7 मार्च को भी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर ने ऑल टाइम हाई क्रिएट किया था। कंपनी का मार्केट कैप 1.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

7 मार्च को क्लोज हो गया QIP

कंपनी का QIP 4 मार्च को खुला था और यह 7 मार्च को बंद हो गया। कंपनी कर्ज चुकाने, जमीन खरीदने और कुछ दूसरे खर्चों को कवर करने के लिए इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर बेचकर से पैसे जुटाना चाहती थी। मैक्रोटेक डेवलपर्स को पहले लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से भी जाना जाता था। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजारों को बताया है कि कंपनी ने 1098 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर पात्र क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 10 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू के 2,98,89,353 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है। इश्यू में इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट के बाद मैक्रोटेक डेवलपर्स की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल बढ़कर 994 करोड़ रुपये हो गई।

QIP में शेयर अलॉटमेंट का रेशियो

QIP के जरिए सबसे ज्यादा शेयर Invesco Developing Markets Fund को अलॉट किए गए। Invesco Developing Markets Fund को कुल इश्यू साइज का 21.4 प्रतिशत अलॉट हुआ है। इसके बाद GQG Partners रही, जिसे इश्यू साइज का 11.2 प्रतिशत अलॉट हुआ। Stitching Depositary APG Emerging Markets Equity Pool को इश्यू साइज का 9 प्रतिशत अलॉट हुआ है। QIP के लिए Kotak Mahindra Capital, Jefferies India, और BofA Securities बुक रनिंग लीड मैनेजर रहे। इससे पहले QIP से कंपनी ने 3,547 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Most Popular

To Top