बड़ी खबर

PM मोदी ने तेलंगाना को दी 56 हजार करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, विपक्ष पर बोला हमला

PM मोदी ने तेलंगाना को दी 56 हजार करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, विपक्ष पर बोला हमला

PM मोदी ने तेलंगाना को दी योजनाओं की सौगात।- India TV Hindi

Image Source : ANI
PM मोदी ने तेलंगाना को दी योजनाओं की सौगात।

आदिलाबाद: प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में बिजली, रेल, सड़क क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ने तेलंगाना में बिजली, रेल, सड़क क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 56,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं कई राज्यों में विकास का नया अध्याय लिखेंगीं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब ‘गारंटियों की गारंटी’। परिवारवादी पार्टियां अलग हो सकती हैं, लेकिन इनके चरित्र एक ही जैसे होते हैं। जैसे टीआरएस के बीआरएस बनने से कुछ नहीं हुआ वैसे ही तेलंगाना में टीआरएस के बाद कांग्रेस के आने से भी कुछ नहीं होगा।

इंडी गठबंधन के नेता बैखलाते जा रहे हैं। 2024 के चुनाव का असली घोषणा पत्र निकाला है। इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो ये बोलते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। कल ये कह देंगे कि तुझे कभी सजा नहीं हुई इसलिए कभी राजनीति में नहीं आ सके। मेरा जीवन खुली किताब जैसा है। आप मुझे देशवासी भली-भाति जानते हैं। मेरे पल पल की खबर देश रखता है। देश के लोग मुझे अपना मानते हैं, इसलिए मैं कहता हूं कि देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा परिवार हैं। जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनके हैं। मेरा भारत मेरा परिवार इसी भावनाओं को साथ लेकर मैं आपके लिए जी रहा हूं। आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा।

Source link

Most Popular

To Top