Pharma Stocks: दिग्गज फार्मा कंपनी सुवेन फार्मा (Suven Pharma) के शेयर दो कारोबारी दिनों में 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास का मानना है कि सुवेन फार्मा के शेयरों में गिरावट आ सकती है और इसने सुवेन फार्मा की रेटिंग को घटाकर सेल भी कर दी है। कंपनी के लिए दिसंबर तिमाही कुछ खास नहीं रही बल्कि इसका रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट तेजी से गिर गया। शेयरों की बात करें तो 9 महीने में इसने निवेशकों के पैसों को डबल किया है लेकिन ब्रोकरेज के मुताबिक अभी इससे निकलना ही बेहतर है। अभी BSE पर यह 723.70 रुपये के भाव (Suven Pharma Share Price) पर है।
एक साल में कैसा रहा शेयरों का सफर
सुवेन फार्मा के शेयर पिछले साल 5 अप्रैल 2023 को एक साल के निचले स्तर 375 रुपये पर थे। इसके बाद 9 महीने में ही यह करीब 105 फीसदी उछलकर 4 जनवरी 2024 को 767 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है। इस प्रकार महज 9 महीने में इसने निवेशकों को पैसों को डबल से अधिक कर दिया। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल यह इस हाई लेवल से करीब 6 फीसदी डाउनसाइड है।
Suven Pharma में अब आगे क्या है रुझान
सुवेन फार्मा का रेवेन्यू दिसंबर 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 38.9 फीसदी गिरकर 213 करोड़ रुपये पर आ गया। CDMO (कांट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑपरेशंस) स्पेशल्टी केमिकल्स और सीडीएमओ फार्मा में मांग घटने से इसके रेवेन्यू को झटका लगा। EBITDA मार्जिन इस दौरान 2.40 फीसदी गिरकर 32% पर आ गया और नेट प्रॉफिट 52.2 फीसदी फिसलकर 52 करोड़ रुपये पर आ गया। वैश्विक स्तर पर डी-स्टॉकिंग के चलते इसके मुनाफे को झटका लगा।
कंपनी अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर विस्तार स्ट्रैटेजी पर बनी हुई है और इसने सूर्यापेट प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं और नई आरएंडडी फैसिलिटी के लिए 40 करोड़ रुपये। ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास ने कारोबारी चुनौतियों के जारी रहने और हाई वैल्यूएशन के चलते इसकी रेटिंग को सेल कर दिया है और टारगेट प्राइस 571 रुपये फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।