Zee Entertainment Formed a Panel: Zee Entertainment Enterprises Ltd को लेकर इन दिनों कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं पिछले काफी टाइम से कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही अब Zee Entertainment Enterprises Ltd ने कहा कि उसने कंपनी उसके प्रमोटरों और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के खिलाफ नियामक निकायों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है। पैनल की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) सतीश चंद्र करेंगे। इस पैन को ‘स्वतंत्र जांच समिति’ नाम दिया गया है।
रिपोर्ट की जाएगी पेश
कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, “समिति कंपनी के शेयरधारकों और अन्य हितधारकों के अधिकारों की रक्षा के एकमात्र हित के साथ, आरोपों के तथ्यों की जांच करने के लिए आवश्यक उपाय करेगी।” पैनल के सदस्यों में ज़ी के स्वतंत्र निदेशक, उत्तम प्रकाश अग्रवाल और पीवीआर मूर्ति शामिल हैं। पैन की ओर से कंपनी के बोर्ड को भविष्य की कार्रवाई पर सलाह देते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी।
कंपनी के हित के उपाय
ज़ी के चेयरमैन आर गोपालन ने कहा, “ऑडिट समिति की सिफारिशों के आधार पर और न्यायमूर्ति चंद्रा से इनपुट मांगने के बाद सभी आरोपों का एक स्वतंत्र मूल्यांकन और तथ्य-जांच सुनिश्चित की जाएगी। बोर्ड एक बार कंपनी के हित में लागू किए जाने वाले उपायों का भी सुझाव देगा। विस्तृत रिपोर्ट समिति के जरिए प्रस्तुत की जाएगी।”
कंपनी के फंड की हेराफेरी
विशेष रूप से ज़ी के पूर्व प्रबंध निदेशक पुनित गोयनका, जो कंपनी के संस्थापक सुभाष चंद्रा के बेटे भी हैं, कंपनी के फंड की हेराफेरी में उनकी कथित भूमिका के लिए सेबी के रडार पर हैं। पिता-पुत्र की जोड़ी को पिछले साल नियामक ने कंपनी में किसी भी प्रबंधकीय पद पर रहने से रोक दिया था। हालांकि, अक्टूबर 2023 में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण ने गोयनका पर प्रतिबंध हटा दिया था।
शेयर में गिरावट
बता दें कि Zee Entertainment के शेयर में पिछले काफी दिनों से गिरावट देखने को मिली थी। इस साल के शुरुआती दो महीने में ही शेयर 39% से ज्यादा गिर गया। साल की शुरुआत की में शेयर की कीमत 285 रुपये के करीब थी, वहीं अब शेयर की कीमत 175 रुपये के करीब आ गई है। इसका 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 299.70 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 152.50 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।