Stock market : उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज 22 फरवरी को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 22,200 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। कारोबारी सत्र अंत में, सेंसेक्स 535.15 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी लेकर 73,158.24 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 162.50 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 22,217.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 1591 शेयर बढ़े हैं। 1685 शेयर गिरे है। वहीं, 77 शेयरों में कोी बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है।
डॉलर के मुकाबले रुपया भी बढ़त के साथ हुआ बंद
निफ्टी पर बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आयशर मोटर्स, आईटीसी और कोल इंडिया टॉप गेनर रहे हैं। जबकि इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, बिजली, आईट और आईटी में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बैंक इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी आज पिछले बंद 82.97 के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त के साथ 82.85 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।
बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार है। आगे निफ्टी 22,700 का नया ऑल टाइम हाई लगाता दिख सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का कहना है कि ब्रॉडर मार्केट में थोडें लंबे करेक्शन के दौर को निगेटिव नहीं मानना चाहिए। इस गिरावट को क्वालिटी शेयरों में खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह होगी। निफ्टी के लिए 21,600 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।
निफ्टी बैंक में 48,000 अंक तक बढ़ने की संभावना
आज बैंक निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह का मानना है कि जब तक बैंक निफी 46,500 के स्तर से नीचे नहीं टूट जाता तब तक तेजी की भावना बरकरार है। उन्होंने कहा, “डेली चार्ट पर लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडल का बनना तेजी का संकेत माना जाता है। ऐसे में निफ्टी बैंक में अब 48,000 अंक तक आगे बढ़ने की संभावना दिख रही है।”
निफ्टी 23,120 की ओर बढ़ने को तैयार
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बैंक निफ्टी को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं। जिसमें आईटी और ऑटो का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। डेली चार्ट पर इंडेक्स ने 21,930 के अपने सपोर्ट को छूने के बाद एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है और अब ये 23,120 (डिसेंडिंग ट्राइएंगल ब्रेकआउट) के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
22,100 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ऑप्शंस की वीकली क्लोजिंग के कारण बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव रहा। ऊपर की तरफ बढ़ने के पहले इस निचले स्तर पर 21EMA पर सपोर्ट मिला। मोमेंटम इंडीकेट ने भी बुलिश क्रॉसओवर दिया। कुल मिलाकर तेजी की भावना बनी हुई है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 22,400/22,600 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 22,100 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।