रूस (Russia) के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) की शुक्रवार को आर्कटिक जेल कॉलोनी में मौत हो गई। 19 साल की सजा काट रहे नवलनी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के प्रमुख आलोचक थे। रूस की फेडरल पेनिटेंटरी सर्विस ने एक बयान में ये जानकारी दी। यमालो-नेनेट्स ऑटोनॉमस जिले की फेडरल पेनिटेंटरी सर्विस के अनुसार, नवलनी ने टहलने के बाद “अस्वस्थ महसूस” किया और इसके तुरंत बाद ही वे होश खो बैठे।”
बयान में कहा गया, “टहलने के बाद नवलनी को ठीक महसूस नहीं हो रहा था, वह लगभग तुरंत ही होश खो बैठे। मेडिकल स्टाफ तुरंत पहुंचा और एक एम्बुलेंस टीम को बुलाया गया। उन्हें बचाने की भी काफी कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पैरामेडिक्स ने दोषी की मौत की पुष्टि की।”