Indian Railway Finance Corp Share Price: रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे के विकास को देखते हुए शेयर मार्केट में मौजूद कई रेलवे स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली है। इनमें Indian Railway Finance Corp (IRFC) का शेयर भी शामिल है। IRFC के स्टॉक में पिछले 6 महीने और एक साल के अंदर काफी शानदार तेजी देखने को मिली है और शेयर के दाम कई गुना हो चुके हैं। वहीं तीन साल के अंदर ही आईपीओ आने के बाद से शेयर अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मुहैया करवा चुका है।
शेयर में तेजी
Indian Railway Finance Corp का आईपीओ जनवरी 2021 में आया था। इसके बाद नवंबर 2022 तक शेयर की कीमत 20 रुपये से 25 रुपये के बीच ही रही। इसके बाद नवंबर 2022 से जुलाई 2023 तक शेयर की कीमत 25 रुपये से 35 रुपये के बीच देखने को मिली। हालांकि जुलाई 2023 के बाद से IRFC के शेयर में आई तेजी से कई निवेशक मालामाल हो गए हैं। शेयर की कीमत 190 रुपये के भी पार पहुंच गई थी। हालांकि थोड़े दिनों से शेयर में गिरावट बनी हुई है।
एक साल में तेजी
पिछले एक साल के भीतर ही शेयर में करीब 400% से ज्यादा की तेजी सामने आई है। एक साल पहले शेयर की कीमत 30 रुपये से भी कम थी लेकिन अब शेयर 150 रुपये के भी पार जा चुका है। 9 फरवरी 2024 को शेयर ने एनएसई पर 153.75 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। इसके साथ ही शेयर में 413% से भी ज्यादा की तेजी एक साल में आई है।
IPO के बाद से रिटर्न
वहीं 6 महीने में IRFC के शेयर ने 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एनएसई पर इसका 52 वीक हाई 192.80 रुपये रहा है और बीएसई पर इसका 52 वीक लो प्राइज 25.40 रुपये रहा है। वहीं अगर आईपीओ के आने के बाद से देखा जाए तो शेयर अपने निवेशकों को 500% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।