उद्योग/व्यापार

Multibagger Stocks: एक साल में 150% बढ़ गया शेयर, अब नए कारोबार में एंट्री से 500 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर का टारगेट

Multibagger Stocks: एक साल में 150% बढ़ गया शेयर, अब नए कारोबार में एंट्री से 500 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर का टारगेट

Multibagger Stocks: शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ऐसे शेयर से निवेशकों की पूंजी तो बढ़ती है, साथ ही कंपनी की वैल्यूएशन में भी इजाफा होता है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने एक साल के अंदर ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। साथ ही हाल ही में कंपनी की ओर से नए बिजनेस में उतरने का ऐलान भी किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

शेयर में तेजी

इसका नाम Sakuma Exports है। कंपनी के शेयर में पिछले एक साल से काफी उछाल देखने को मिला है। एक साल के अंदर ही कंपनी के शेयर की कीमत डबल हो चुकी है। NSE पर मार्च 2023 में शेयर की कीमत 10 रुपये के भी नीचे जा चुकी थी। 28 मार्च 2023 को एनएसई पर शेयर की क्लोजिंग कीमत 9.60 रुपये थी। जो कि अब 25 रुपये के भी पार हो चुकी है।

नए कारोबार में एंट्री

9 फरवरी 2024 को एनएसई पर शेयर ने 25.10 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। इसके साथ ही तब से लेकर अब तक कंपनी के शेयर की कीमत 150% से भी ज्यादा बढ़ चुकी है। वहीं कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 27.65 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 9.25 रुपये है। वहीं सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने 500 करोड़ रुपये तक के अनुमानित कारोबार के साथ मक्का खरीद कारोबार में एंट्री का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वो मक्का कारोबार में उतर रहे हैं, जो परिचालन में विविधता लाने और विस्तार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इथेनॉल आधारित उत्पाद

50 करोड़ रुपये तक की आवंटित पूंजी के साथ, इस अप्रैल-मई 2024 खरीद सीजन से पूर्वी भारत में किसानों से सीधी खरीद शुरू करने के लिए तैयार हैं। कंपनी का कहना है कि यह रणनीतिक कदम उभरते बाजार के अवसरों को भुनाने और कृषि क्षेत्र में स्थिति को मजबूत करने की दीर्घकालिक दृष्टि के अनुरूप है। मक्के की क्षमता का दोहन करके, हमारा लक्ष्य इथेनॉल और इथेनॉल-आधारित उत्पादों के उत्पादन सहित विभिन्न उद्योगों को पूरा करना है, जिससे सतत विकास और आर्थिक विकास में योगदान दिया जा सके।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top