Jharkhand Politics: झारखंड (Jharkhand) में JMM विधायक चंपई सोरेन (Champai Soren) मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अब उनके सामने चुनौती है कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करें। राज्यपाल ने सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करने को कहा है। उधर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के जेल जाने के बाद से ही राज्य में राजनीतिक उठापटक चल रही है। इस डर से गठबंधन के विधायकों में कहीं टूट-फूट न हो जाएं, इसके लिए झारखंड के सभी विधायकों को हैदराबाद के प्राइवेट रिसॉर्ट में भेज दिया गया है।
इससे पहले गठबंधन के विधायक खराब मौसम के कारण गुरुवार को रांची से बाहर नहीं जा सके। उन्होंने एक दिन तक इंतजार किया और शुक्रवार को चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। गठबंधन को आशंका है कि बीजेपी विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है।
विधायकों तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद इसलिए भेजा गया, क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार है और गठबंधन में कांग्रेस और RJD के विधायक भी शामलि हैं। चंपई के साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और RJD के सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भले ही चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, लेकिन उन्हें फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना होगा। न्यूज एजेंसी PTI ने वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा, “इस दौरान हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते क्योंकि भाजपा हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर सकती है।”
दिनभर में झारखंड की राजनीति में क्या-क्या हुआ:
– जमीन घोटाले में ED की तरफ से हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद शुक्रवार को शपथ लेते ही चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए।
– चंपई सोरेन के अलावा कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने भी शुक्रवार को शपथ ली।
– JMM गठबंधन को 5 फरवरी को सदन में बहुमत साबित करना होगा।
– विधायकों को गुरुवार को रांची से उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट को रिशेड्यूल किया गया। BJP ने सवाल उठाया कि गठबंधन क्यों भ्रमित हो रहा है, चंपई सोरेन पहले ही शपथ ले चुके हैं।
– गठबंधन ने 43 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 41 है। 81 सदस्यों वाली विधानसभा में JMM के 29 विधायक, कांग्रेस के 17, RJD और CPI(M) के पास एक-एक सीट है। वहीं, बीजेपी के पास 26, ASJU के पास 3 और निर्दलीय व अन्य के पास 3 विधायक हैं।
– हेमंत सोरेन को शुक्रवार को एक स्पेशल PMLA अदालत ने पांच दिन की ED की हिरासत में भेज दिया। हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया, लेकिन शीर्ष अदालत ने कहा कि वह हस्तक्षेप नहीं करेगी और उन्हें झारखंड हाई कोर्ट जाने को कहा।
– हेमंत सोरेन की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन सिंह ने अपील की कि पूर्व मुख्यमंत्री को जेल में रहने की अनुमति दी जानी चाहिए, क्योंकि उनकी सुरक्षा को लेकर कुछ चिंताएं हैं।
– झारखंड के लगभग 40 विधायक दो फ्लाइट से बेगमपेट एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां AICC तेलंगाना प्रभारी दीपा दास मुंशी और राज्य परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने विधायकों का स्वागत किया।
– उन्हें हैदराबाद के बाहरी इलाके में लियोनिया रिसॉर्ट में ठहराया गया। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायकों के लिए रिसॉर्ट में 70 कमरे बुक किए गए हैं।
– विधायक इस वीकेंड रिसॉर्ट में रहेंगे और फ्लोर टेस्ट से पहले ही रांची वापस आ जाएंगे।