राजनीति

JMM ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

JMM ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

हेमंत सोरेन- India TV Hindi

Image Source : FILE
हेमंत सोरेन

रांची : जहां एक ओर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रांची स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं, वहीं हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं झारखंड के गृह सचिव को भी हटा दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक जेएमएम की ओर से एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल ईडी की टीम जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से एससीएसटी थाने में दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया कि सीएम हेमन्त सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top