उद्योग/व्यापार

मनीकंट्रोल बनी नंबर 1 बिजनेस न्यूज वेबसाइट, जानें साइट को लेकर इंडस्ट्री लीडर्स और मार्केट एक्सपर्ट्स की राय

मनीकंट्रोल बनी नंबर 1 बिजनेस न्यूज वेबसाइट, जानें साइट को लेकर इंडस्ट्री लीडर्स और मार्केट एक्सपर्ट्स की राय

मनीकंट्रोल (Moneycontrol) दिसंबर में सभी प्रमुख ऑडियंस मेट्रिक के मामले में इकनॉमिक टाइम्स (The Economic Times) से आगे निकल गई। मनीकंट्रोल भारत में बिजनेस, मार्केट और फाइनेंस न्यूज की प्रमुख वेबसाइट के तौर पर उभरकर सामने आई है। टॉप बिजनेस लीडर्स और रेगुलेटर्स ने मार्केट, फाइनेंस और बिजनेस को लेकर मनीकंट्रोल के कवरेज की काफी तारीफ की है।

जाने-माने बैंकर के. वी. कामत, मार्केट एक्सपर्ट्स नीलेश शाह और शंकर शर्मा के अलावा कई कॉरपोरेट लीडर का कहना है कि वे मार्केट और कंपनियों से जुड़ी खबरों के लिए मनीकंट्रोल पर भरोसा करते हैं। दिसंबर में मनीकंट्रोल के कुल 30.02 मिलियन यूनीक व्यूअर थे, जबकि इस दौरान इकनॉमिक टाइम्स का यह आंकड़ा 28.6 मिलियन था।

हम आपको यहां बता रहे हैं कि बिजनेस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग मनीकंट्रोल पर क्यों भरोसा करते हैं:

‘मुझे मनीकंट्रोल पर वह कंटेंट मिलता है जो मैं चाहता हूं’

जाने-माने बैंकर और नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डिवेलपमेंट के चेयरपर्सन के. वी. कामथ ने बताया कि मनीकंट्रोल की वजह से उन्हें बैलेंस शीट्स चेक करने में सिर्फ कुछ सेकेंड लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘ मार्केट न्यूज सबसे पहले मनीकंट्रोल पर आता है, इसलिए मुझे नीचे की तरफ स्क्रोल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। मैं सिर्फ क्लिक करता हूं और मुझे जरूरी खबरें मिल जाती हैं।’

‘इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और रिटेल इनवेस्टर्स के बीच गैप खत्म हुआ’

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ग्रुप प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का मानना है कि मनीकंट्रोल ने इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और रिटेल इनवेस्टर्स के बीच सूचनाओं के गैप को खत्म कर दिया। शाह ने कहा, ‘जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तो इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और रिटेल इनवेस्टर्स के बीच सूचनाओं को लेकर बड़ी खाई थी। यह खाई अब पाटी जा चुकी है और इसकी मुख्य वजह मनीकंट्रोल है। मनीकंट्रोल के यूजर के पास अब उतनी जानकारी उपलब्ध है, जितनी इंस्टीट्यूशनल इनेवस्टर के पास होती है।’

‘बिजनेस न्यूज का अहम जरिया’

इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर और एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव भिखचंदानी का मानना है कि मनीकंट्रोल बिजनेस न्यूज की अहम वेबसाइट हैं, जहां स्टार्टअप और डिजिटल इकोनॉमी के साथ-साथ सरका की नीतियों से जुड़ी तमाम सूचनाएं होती है। उन्होंने कहा, ‘मनीकंट्रोल मेरे लिए न्यूज का प्रमुख जरिया है।’

‘ET से आगे निकलने के लिए मनीकंट्रोल को बधाई’

जाने-माने निवेशक शंकर शर्मा ने इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए मनीकंट्रोल को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘ मुझे यह जानकारी बेहद खुशी है कि मनीकंट्रोल ने खबरों की पहुंच और तमाम मानकों के आधार पर इकनॉमिक टाइम्स को पछाड़ दिया है। यह काफी अच्छी खबर है और मैं मनीकंट्रोल की इस उपलब्धि से बेहद खुश हूं।’

‘भरोसेमंद साइट’

इडलवाइस ग्रुप (Edelweiss Group) के को-फाउंडर रशेष शाह का कहना था कि मनीकंट्रोल मार्केट और इकनॉमी से जुड़े सभी अपडेट के लिए भरोसेमंद वेबसाइट है।

‘मार्केट की लाइफ है मनीकंट्रोल’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल मार्केट से जुड़ी सभी खबरों के लिए मनीकंट्रोल पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘ मार्केट की लाइफ मनीकंट्रोल है। आपको यहां जरूरत की सभी सूचनाएं मुफ्त में मिलती हैं।’

‘मनीकंट्रोल में स्टॉक आधारित आइडिया भी होते हैं’

हेलियस कैपिटल (Helios Capital) के फाउंडर और फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने बताया, ‘ मनीकंट्रोल के जरिये मार्केट के बारे में जानकारी हासिल करना काफी मजेदार है। यहां पर स्टॉक आधारित काफी अच्छे आइडिया होते हैं।’

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क 18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क 18 का नियंत्रण इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट के पास है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Source link

Most Popular

To Top