Multibagger Stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी (Elecon Engineering Company) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इसने अपने निवेशकों को कम समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है। हालांकि, आज 25 जनवरी को स्टॉक में 2.16 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1036 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि इंट्राडे में स्टॉक ने आज 1,119.55 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। इसका 52-वीक लो 349.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 11,623.92 करोड़ रुपये है।
Elecon Engineering के तिमाही नतीजे रहे दमदार
एलेकॉन इंजीनियरिंग ने भी Q3FY24 में मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 473.56 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 130.37 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 41.64 फीसदी बढ़ा है। वहीं, कंपनी का PAT 89.15 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 43.05 फीसदी बढ़ा है।
Elecon Engineering को मिला नया ऑर्डर
एलेकॉन इंजीनियरिंग को हाल ही में स्टील की दिग्गज कंपनी ArcelorMittal Nippon Steel India बड़ा ऑर्डर मिला है। 82.78 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर गुजरात में स्थित हजीरा प्लांट के लिए है। इस घरेलू सौदे में बेल्ट कन्वेयर मैकेनिकल इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजिकल स्ट्रक्चर का निर्माण और सप्लाई शामिल है। हाल ही में FII ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके अलावा, कंपनी में दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी निवेश है। केडिया के पास कंपनी में 1.47 फीसदी हिस्सेदारी है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Elecon Engineering के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 37 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 173.64 फीसदी की शानदार तेजी आई है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 2520 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।
1 लाख के बन गए 26 लाख रुपये
जनवरी 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 39.65 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1036 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि इस अवधि में निवेशकों का पैसा 26 गुना बढ़ा है। अगर आपने चार साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 26 लाख रुपये हो जाती।