22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए सियासत गरम हो गई है। जहां एक तरफ देश और दुनिया से कई हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। वहीं कुछ राजनीतिक दल इसमें भाग लेने का भी विरोध कर रहे हैं। ऐसे में बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताव यादव की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। कहते हैं कि हमको तो राम जी सपने में आकर बोले हैं कि हम 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे ही नहीं।
बीजेपी का किया विरोध
रविवार को अपने आवास पर धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ को तेजप्रताप यादव संबोधित करते नजर आए। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी का विरोध किया और कहा कि बीजेपी झूठा दावा कर रहा है। देश के चारों शंकराचार्य के मन में राम आए थे। कुछ दिन पहले जब उनसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो भगवान कृष्ण के भक्त हैं और वृंदावन जाते हैं। साथ ही तेजप्रताप यादव के मुताबिक राम राज्य तब आएगा जब दिल्ली में I.N.D.I.A का झंडा लहराएगा।
धर्म की अफीम को लेकर कही बात