उद्योग/व्यापार

Top Picks: इंट्राडे में अच्छी कमाई के लिए लगाए इन स्टॉक्स पर दांव, मिलेगा मोटा मुनाफा

Top Picks: इंट्राडे में अच्छी कमाई के लिए लगाए इन स्टॉक्स पर दांव, मिलेगा मोटा मुनाफा

Top Picks:  बाजार में दूसरे दिन भी खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 21700 के पार निकला है। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स में नए शिखर बनने का सिलसिला कायम है। इधर दूसरी तरफ IT और मेटल शेयरों ने निफ्टी में सबसे ज्यादा जोश भरा है। दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा की तेजी दिखा रहे है। विप्रो, टेक महिंद्रा एक से 2% चढ़ा है। रियल्टी शेयरों का जलवा आज लगातार तीसरे दिन कायम है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी उछला है। ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर एक डालते हैं एक नजर।

प्रकाश गाबा की पसंद

Jubilant Foods प्रकाश गाबा ने Jubilant Foods में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 570/575 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 555 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

मानस जयसवाल की पसंद

Dabur मानस जयसवाल ने Dabur में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 575 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 559 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

रचना वैद्य की पसंद

REC Fut-रचना वैद्य ने REC में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 444/449 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 435 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

प्रशांत सावंत की पसंद

RIL प्रशांत सावंत ने RIL में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2645/2650 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 2570 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

राजेश सतपुते की पसंद

India Cements: राजेश सतपुते ने India Cements में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 295/310 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 262 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top