उद्योग/व्यापार

सरकार ने दी एंप्लॉयर्स को बड़ी राहत, EPFO की साइट पर सैलरी डिटेल्स डालने को मिला अधिक समय

सरकार ने दी एंप्लॉयर्स को बड़ी राहत, EPFO की साइट पर सैलरी डिटेल्स डालने को मिला अधिक समय

हाई पेंशन के लिए वेतन की डिटेल्स EPFO की साइट पर अपलोड करने के लिए एंप्लॉयर्स को अब अधिक समय मिल गया है। केंद्र सरकार ने आज 3 जनवरी को इसकी मियाद पांच महीने और बढ़ा दी है। केंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक अब एंप्लॉयर्स हाई वेजेज या वेतन पर पेंशन से जुड़े मामले में वेतन की डिटेल्स अब 31 मई 2024 तक साइट पर अपलोड कर सकेंगे। एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने अधिक वेतन पर पेंशन के लिए ऑप्शन या ज्वाइंट ऑप्शंस के वैलिडेशन के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने को इस सुविधा को मुहैया कराया था। इस सुविधा को नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू किया गया था और इसकी डेडलाइन कई बार बढ़ाई गई है।

26 फरवरी 2023 को खुली थी विंडो

एंप्लॉयी पेंशन स्कीम (EPS) के तहत अधिक पेंशन पाने के लिए आवेदन का विंडो 26 फरवरी 2023 को लॉन्च किया गया था। पहले यह विंडो 3 मई 2023 तक खुलना था लेकिन फिर इसे 26 जून 2023 तक बढ़ाया गया। यह मियाद इसलिए बढ़ाई गई थी ताकि एलिजिबिल पेंशनर्स/मेंबर्स को आवेदन करने के लिए चार महीने का पूरा समय मिल सके।

Jio Financial की होगी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री, BlackRock के साथ मिलकर किया अप्लाई

एंप्लॉयर्स के पास 3.6 लाख से अधिक एप्लीकेशन पेंडिंग

सरकार के मुताबिक ऑप्शन या ज्वाइंट ऑप्शंस के वैलिडेशन के लिए एंप्लॉयर्स के पास अभी 3.6 लाख से अधिक एप्लीकेशंस की प्रोसेसिंग पेंडिंग हैं। पिछले साल जुलाई तक पेंशनर्स ने 17.49 लाख एप्लीकेशन दाखिल किए थे। ऐसे में एंप्लॉयर्स को अतिरिक्त समय यानी 31 मई 2024 तक का समय दिया गया है ताकि सभी एप्लीकेशंस की प्रोसेसिंग पूरी हो सके।

Source link

Most Popular

To Top