उद्योग/व्यापार

UltraTech Cement का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ के पार, सीमेंट स्टॉक्स में तेजी का असर

UltraTech Cement का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ के पार, सीमेंट स्टॉक्स में तेजी का असर

Cement Stock: सीमेंट शेयरों में आज 27 दिसंबर को दमदार रैली देखी गई। इस तेजी के बीच UltraTech Cement के मार्केट कैप ने पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी के शेयरों में आज 4.23 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 10445.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3,01,537.56 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक ने आज 10489.40 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया।

आज की तेजी के साथ UltraTech Cement भारत की 20वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। यह दिन का प्रमुख निफ्टी 50 गेनर भी था। बता दें कि ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने सीमेंट शेयरों में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद जताई है और टारगेट प्राइस को भी बढ़ा दिया है। यही वजह है कि आज कई सीमेंट स्टॉक्स में तेजी देखी गई।

कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस ने अल्ट्राटेक सीमेंट को ‘न्यूट्रल’ से अपग्रेड करके ‘बाय’ कर दिया है। इसने स्टॉक के लिए 11,500 रुपये का टारगेट प्राइस किया है। भारत के सीमेंट इंडस्ट्री ने FY24 की पहली छमाही में सालाना 17 फीसदी की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ देखी है। नोमुरा ने कहा कि दूसरी छमाही में यह मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान पहली छमाही से सेल्स वॉल्यूम में 11 फीसदी और सालाना 13 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने FY24 के लिए अपने इंडस्ट्री की वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान को संशोधित कर 12 फीसदी कर दिया है, जो पहले 8 फीसदी था।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में UltraTech Cement के शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 49 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 104 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

Source link

Most Popular

To Top