उद्योग/व्यापार

Zomato तोड़ पाएगा अपना रिकॉर्ड हाई? ये है ब्रोकरेज की राय

Zomato तोड़ पाएगा अपना रिकॉर्ड हाई? ये है ब्रोकरेज की राय

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर 11 महीने में 197 फीसदी मजबूत हुए हैं और अब आहिस्ता-आहिस्ता क्लोजिंग बेसिस पर 15 नवंबर 2021 के रिकॉर्ड हाई प्राइस 160.30 रुपये की तरफ बढ़ रहा है। ब्रोकरेज के मुताबिक यह इस लेवल को क्रॉस करने का दम रखता है। इस महीने यह 8 फीसदी से अधिक उछल चुका है। अभी की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 128.45 रुपये पर है यानी कि क्लोजिंग बेसिस पर रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 20 फीसदी दूर है। इंट्रा-डे में यह 16 नवंबर 2021 को 169 रुपये की ऊंचाई तक गया था।

11 महीने में 197% रिटर्न

जोमैटो के शेयर BSE पर 25 जनवरी 2023 को एक साल के निचले स्तर 44.35 रुपये पर थे। इस लेवल से 11 महीने में यह 197 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले कारोबारी हफ्ते 19 दिसंबर 2023 को 131.75 रुपये पर पहुंच गया था जो इसका एक साल का हाई है। इस हाई से फिलहाल यह ढाई फीसदी डाउनसाइड है।

इन पांच सरकारी शेयरों ने इस साल निवेश कर दिया दोगुना-तिगुना, Nifty में यह रहा टॉप पर

Zomato में अब आगे क्या है रुझान

जोमैटो चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहा है लेकिन अभी अहम रेजिस्टेंस लेवल से थोड़ा दूर है। ICICI डायरेक्ट के मुताबिक जोमैटो के लिए 131.2, फिर 134.0 और फिर 136.9 रेजिस्टेंस लेवल का काम कर रहा है। डाउनसाइड इसे 125.5, फिर 122.6 और फिर 119.8 पर सपोर्ट मिल रहा है। वहीं इसके शेयर 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर हैं जो शेयरों के लिए पॉजिटिव है।

Yearender 2023: डॉलर की बारिश! इस साल सबसे अधिक Elon Musk की बढ़ी दौलत, भारत से इस शख्स ने मारी बाजी

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कंज्यूमर स्पेस में इसे टॉप पिक में रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक कॉम्पटीटिव प्राइसिंग के साथ-साथ 10 से 20 मिनट में डिलीवरी की सुविधा के दम पर क्विक कॉमर्स मेट्रो और टियर-1 शहरों के अलावा बाकी शहरों में भी फैल सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक ब्लिंकिट के दम पर जोमैटो की ग्रोथ और मजबूत होगी। CLSE ने इसे 168 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं जेफरीज ने इसे 165 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top