खेल

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन के पास बड़ा मौका, इस मामले में कर सकते मुरलीधरन की बराबरी

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन के पास बड़ा मौका, इस मामले में कर सकते मुरलीधरन की बराबरी

Ravichandran Ashwin- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। सेंचुरियन के मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम भारत के सभी प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज में वापसी करते हुए दिखाई देंगे जिसमें कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा संभालेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। अब सभी इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस टेस्ट सीरीज में सभी की नजरें एक बार फिर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं, जिनका टेस्ट क्रिकेट में अब तक शानदार बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।

मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड की कर सकते अश्विन बराबरी

रविचंद्रन अश्विन अभी तक अपने टेस्ट करियर में 94 मैचों की 178 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.66 के औसत से 489 विकेट हासिल कर चुके हैं। अश्विन ने इस दौरान 34 बार जहां एक पारी में 5 विकेट लिए हैं, तो वहीं 8 बार एक मैच में 10 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अब तक टेस्ट क्रिकेट में 10 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर चुके हैं और इस लिस्ट में वह अब सिर्फ श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं। मुरली ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 133 टेस्ट मैचों में 61 सीरीज में खेला जिसमें से वह 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे। ऐसे में अश्विन यदि इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाने में कामयाब होते हैं तो मुरलीधरन की बराबरी करने में कामयाब हो जाएंगे।

अब तक ऐसा रहा अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका में अब तक रविचंद्रन अश्विन ने कुल 6 टेस्ट मैचों में खेला है, जिसमें वह 50.50 के औसत से सिर्फ 10 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। इसके अलावा अगर अश्विन का ओवरऑल अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 13 मैचों में 21.95 के औसत से कुल 56 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

टेस्ट सीरीज को लेकर डिविलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी, भारत को खलेगी शमी की कमी लेकिन फिर भी वह…

IND vs SA: इन 2 खिलाड़ियों को किया जा सकता टेस्ट टीम में शामिल, अभ्यास मैच में दिखाया शानदार प्रदर्शन

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top