खेल

PCB Medical Team not getting visa of Australia for PAK vs AUS Test Series | पाकिस्तान की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, PCB अधिकारियों को नहीं मिल रहा वीजा

PCB Medical Team not getting visa of Australia for PAK vs AUS Test Series | पाकिस्तान की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, PCB अधिकारियों को नहीं मिल रहा वीजा

PAK vs AUS- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा आसान नहीं होने वाला है। इसी बीच पाकिस्तान की टीम को एक और बड़ा झटका है। वीजा और पासपोर्ट से जुड़े मसलों के कारण ऑस्ट्रेलिया गई पाकिस्तान की सीनियर टीम के पास डॉक्टर नहीं है।

पाकिस्तान टीम की बेइज्जती

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए सोहेल सलीम को टीम का आधिकारिक डॉक्टर नियुक्त किया गया था लेकिन वह अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी डॉक्टर सलीम के लिए वीजा हासिल करने का प्रयास कर रहा है। वीजा मिलने के तुरंत बाद ही वह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम से जुड़ जाएंगे। किसी क्रिकेट टीम के पास वीजा कारण से डॉक्टर का नहीं होना बड़ी बेइज्जती है। पाकिस्तान के अन्य देशों के साथ रिश्ते खराब होने के कारण उनकी क्रिकेट टीम को ऐसे हालातों से गुजरना पड़ता है।

इनको भी नहीं मिला वीजा

पाकिस्तान की सीनियर टीम के अलावा अंडर-19 टीम बिना टीम मैनेजर के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची है।  सूत्र ने कहा कि पूर्व टेस्ट बल्लेबाज शोएब मोहम्मद को यूएई में एशिया कप में भाग ले रही पाकिस्तान की जूनियर टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया था लेकिन वह भी टीम के साथ नहीं जा पाए। सूत्रों ने कहा शोएब के पासपोर्ट की समय सीमा खत्म हो गई थी और बोर्ड उसे सुलझाने में लगा है। उम्मीद है कि वह जल्द ही यूएई में टीम से जुड़ जाएंगे। यही नहीं अबरार अहमद की जगह पाकिस्तान की टीम में चुने गए ऑफ स्पिनर साजिद खान भी वीजा कारणों से ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हो पाए हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका मैच से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, पहले टी20 पर मंडराया बड़ा खतरा!

ऑस्ट्रेलिया सीरीज का स्टार साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैठेगा बाहर! सूर्या लेने वाले हैं ये बड़ा फैसला

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top