राजनीति

“शासन आपल्या दारी” अभियान के माध्यम से 1.84 करोड़ लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ – CM Eknath Shinde

“शासन आपल्या दारी” अभियान के माध्यम से 1.84 करोड़ लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ – CM Eknath Shinde

 नई दिल्ली,6  : महाराष्ट्र राज्य की प्रमुख योजना ‘शासन आपल्या  दारी’ अभियान के माध्यम से 1 करोड़ 84 लाख लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से सीधे लाभ मिला  है, ऐसी जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी।

बीड जिले के परली तहसील के ओपले मैदान में ‘शासन आपल्या दारी’ के तहत विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभार्थियों को वितरण तथा जिले में प्रस्तावित यज्ञों का भूमिपूजन और समर्पण कार्यक्रम मंगलवार कोआयोजित किया था, जिसमें  मुख्यमंत्री श्री. शिंदे बोल रहे थे.

राज्य के 20 जिलों में यह अभियान सफल हो चुका है तथा  इस कार्यक्रमों से भीड़ की सारी सीमाएं टूट गयी हैं, ऐसी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की,  इस कार्यक्रम में जिले में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को 749 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभ  का वितरण  किया गया है. प्रस्तावित भवन एवं छात्रावास एवं तीर्थश्रेत्र परली विकास योजना के तहत  892 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री शिंदे द्वारा इस समय किया गया।

            इनमें परली में तीर्थयात्रा विकास योजना महत्वपूर्ण है। जिसके लिए सरकार ने 286.68 करोड़ रुपये के काम स्वीकृत किये हैं. इसके अलावा इसमें नए कलेक्टोरेट, प्रशासनिक, कृषि कार्यालय, सिरसला एमआईडीसी आदि के साथ भगवान बाबा छात्रावास भवन भी शामिल है।

            नागरी सुवर्णोत्थान कार्यक्रम के लिए कुल 141 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। यह कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार नागपुर में होने वाले शीतकालीन सत्र में जिले को अधिक सहायता और धन उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी.

             प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसने कभी एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। सरकार किसानों को हरसंभव मदद दे रही है. नुकसान का मुआवज़ा भी बढ़ाया गया है. एक रुपये की फसल बीमा योजना किसानों के लिए महत्वपूर्ण है.

             तत्काल क्षति का आकलन करने का आदेश भी दिया गया है, ऐसी जानकारी देते हुए श्री. शिंदे ने बताया की,  सरकार बचत समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। बीड़ जिले सर्वांगीण विकास के साथ औद्योगिक विकास, लोगों को रोजगार देने के लिए शासन प्रयत्नरत रहेगी।

इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार उपस्थित थे। जिला के पालक मंत्री तथा कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, विधायक सुरेश धस, विधायक प्रकाश सोलंके, विधायक लक्ष्मण पवार, विधायक बालासाहेब अजबे, विधायक नमिता मुंदड़ा, विधायक संजय दौंड, विभागीय आयुक्त मधुकरराजे अरदाद, कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस अवसर पर जिला परिषद पदाधिकारी अविनाश पाठक, जिला पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर सहित जिले के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Source link

Most Popular

To Top