India vs South Africa Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे ओर 2 टेस्ट मैचों में सीरीज भी खेली जानी है। इन तीनों सीरीज के लिए टीम इंडिया पहले ही अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है। अब साउथ अफ्रीका ने भी इन सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज के लिए टेम्पा बावुमा की जगह एक स्टार बल्लेबाज को कप्तान बनाया गया है।
IND vs SA सीरीज में ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
साउथ अफ्रीका ने कप्तान तेम्बा बावुमा और कैगिसो रबाडा को टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया है। ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका ने व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए एडन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया है। वह इससे पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। वहीं, गेराल्ड कोएत्जी, मार्को जानसन और लुंगी एनगिडी तीसरे टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे।
तीनों फॉर्मेट के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड
टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, जी कोएत्जी, टी डी जोरजी, डीन एल्गर, एम जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, के पीटरसन, कैगिसो रबाडा, टी स्टब्स और काइल वेरिन।
वनडे टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।
T20I टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा T20I), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
टी20 सीरीज
10 दिसंबर- पहला टी20, डरबन
12 दिसंबर- दूसरा टी20, गकेबरहा
14 दिसंबर- तीसरा टी20, जोहानसबर्ग
वनडे सीरीज
17 दिसंबर- पहला वनडे, जोहानसबर्ग
19 दिसंबर- दूसरा वनडे, गकेबरहा
21 दिसंबर- तीसरा वनडे, पार्ल
टेस्ट सीरीज
26 से 30 दिसंबर- पहला टेस्ट, सेंचुरियन
3 से 7 जनवरी- दूसरा टेस्ट, केपटाउन
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में कप्तानी कर हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे
IPL ऑक्शन के बूढ़े शेर हैं ये खिलाड़ी, एक को तो 48 साल की उम्र में भी मिला था खरीदार