यूएन महासभा के 79वें सत्र में, भविष्य के लिए सहमति-पत्र (Pact for the Future) पारित किया गया जिसमें डिजिटल सहयोग का विषय भी शामिल है. और इसमें एक साझा डिजिटल भविष्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका को भी रेखांकित किया गया है. महासभा की जनरल डिबेट के दौरान डिजिटल भविष्य के विषय पर भी एक चर्चा आयोजित हुई जिसमें, न्यूज़ व मीडिया की उप निदेशक मधुमीता होसाली ने, प्रौद्योगिकी पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत अमनदीप सिंह गिल के साथ ख़ास बातचीत की… (वीडियो)
6 वर्षीय रणवीर सचदेवा, लेखक और AI माहिर की सलाह
By
Posted on