- Airtel और Jio ने शुरू की 5G सर्विस, Vodafone Idea की घोषणा अभी बाकी
- सुपर फास्ट इंटरनेट की सुविधा इन शहरों में
- सेटिंग्स में करने होंगे ये बदलाव
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने एक अक्टूबर से 5G Service का विधिवत शुरुआत कर दी है। Airtel और Jio ने भारत के कुछ शहरों में 5जी नेटवर्क की शुरुआत कर दी है। Airtel ने अपनी 5जी सर्विस की सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद और जामनगर में शुरू की है जबकिJio अपने ग्राहकों को आमन्त्रण के आधार पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5जी का बीटा ट्रायल शुरू कर रहा है।
एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियों ने बताया है कि 5G के उपयोग करने के लिए सिम कार्ड को बदलने की जरुरत नहीं है। उपभोक्ता अपने 4G SIM के जरिए ही 5G Network का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए phone सेटिंग में बदलाव किये जाने की जरुरत है।
5G स्मार्टफोन्स के लिए फोन की Settings में जाएं
Network & Internet /Connections को क्लिक करें
Mobile networks/सिम पर जाएं
Network mode/Type पर क्लिक करें
5G/LTE/3G/2G (auto connect)/5G का विकल्प अपनाएं।
इस तरह से 1 Gbps स्पीड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
