बड़ी खबर

‘4 जून को इतनी इमरती बंटेगी कि…’, PM मोदी का जौनपुर में दमदार भाषण; जानें 10 खास बातें

‘4 जून को इतनी इमरती बंटेगी कि…’, PM मोदी का जौनपुर में दमदार भाषण; जानें 10 खास बातें

Elections 2024, PM Elections 2024, Narendra Modi, Narendra Modi Speech- India TV Hindi

Image Source : TWITTER.COM/BJPLIVE
यूपी के जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून को जौनपुर में इतनी इमरती बंटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। बता दें इमरती एक मिठाई होती है और जौनपुर की इमरती काफी मशहूर होती है। भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को उतारा है, जो एक जमाने में महाराष्ट्र के गृह मंत्री थे और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। आइए, जानते हैं जौनपुर में पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी 10 बड़ी बातों के बारे में:

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा की शुरुआत में कहा, ‘आपका ये आशीर्वाद, आपका स्नेह ये दिखाता है कि उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट भी जीतना मुश्किल है। 4 जून को जौनपुर में इतनी इमरती बंटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है। ऐसा प्रधानमंत्री जो एक दमदार सरकार चलाए, जिस पर दुनिया रौब न जमा सके, लेकिन वो भारत के दमखम से दुनिया को परिचित कराए, इसलिए जब आप जौनपुर से हमारे कृपाशंकर सिंह को वोट देते हैं, मछलीशहर से बीपी सरोज को वोट देते हैं, तो आपका वोट दमदार सरकार बनाता है। वो वोट जो इनको देंगे वो सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा।’
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दमदार सरकार काम कैसे करती है, ये आपने काशी में देखा है। ये आप अयोध्या में होते देख रहे हैं। पहले लोग विकास की बातें करते थे, तो चर्चा कभी दिल्ली की होती थी, तो कभी मुंबई की। अब देश-दुनिया काशी की चर्चा करता है, अयोध्या की भी चर्चा करता है। विकसित भारत बनाना ये प्रण है और विकसित भारत का ग्रोथ इंजन पूर्वांचल होगा, पूर्वी भारत होगा, इसलिए जब मैं एक्सप्रेसवे बनाता हूं तो जौनपुर वालों को बड़ा लाभ होता है, जब मैं बनारस के हवाई अड्डे अपग्रेड करता हूं, तो भी यहां के लोगों को फायदा होता है।’
  3. जौनपुर की मेधा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जौनपुर देश को आईएएस, आईपीएस देने वाला जिला है। एनडीए सरकार परीक्षा से लेकर भर्ती तक नई और पारदर्शी व्यवस्था बनाने में जुटी है। पहले केंद्र सरकार के ग्रुप-सी और डी की भर्तियों में इंटरव्यू होते थे, मोदी ये खत्म कर दिया, ताकि युवाओं को बेवजह की परेशानी ना हो, पारदर्शिता के साथ उनका चयन हो।’
  4. राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हमने बड़ा फैसला लिया। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पहले सिर्फ अंग्रेजी में होती थी। अगर आपका बच्चा स्कूल में अंग्रेजी में पढ़ा है, तभी उसके आगे जाने की खिड़की खुलती है। एक गरीब मां बेटा-बेटी को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए कहां जाएगी, क्या मेरा दलित-पिछड़े का बच्चा डॉक्टर नहीं बनेगा। इसलिए मैंने तय कर लिया कि अब आप अपने गांव की भाषा में पढ़कर आएंगे, तो भी डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे।’
  5. पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी युवाओं के अकांक्षा को समझती है। ये भाजपा है जिससे मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया। हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया। पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त कानून मोदी सरकार ने बनाया है। हमारी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है। हम रिकॉर्ड संख्या में आईआईटी, आईआईएम और एम्स बना रहे हैं और इस महाअभियान का सबसे ज्यादा फायदा युवाओं को मिल रहा है।’
  6. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, ‘इस चुनाव में देश के सामने दो मॉडल है- एक मोदी, भाजपा एनडीए है। हम लोगों का रास्ता संतुष्टीकरण का है। हर किसी को संतुष्टि देना। दूसरी तरफ- सपा, कांग्रेस हो घमंडिया गठबंधन, उनका मॉडल तुष्टीकरण मॉडल है। देश में जब सपा-कांग्रेस का तुष्टीकरण मॉडल चलता था, तो सिर्फ और सिर्फ कुछ परिवारों को ही लाभ हुआ। सामाजिक न्याय के नाम पर दलित, गरीब, पछड़ों के साथ छल हुआ है, अपराध हुआ है। कच्चे घर, गंदा पानी, खुले में शौच, बिजली और गैस का अभाव, ना जाने कितने अपमान।’
  7. सरकार की योजनाएं गिनाते हुए पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, ‘यूपी में 50 लाख पक्के घर लाभार्थियों को मिल चुके हैं। इसमें से एक लाख घर जौनपुर जिले में मिले हैं। ये EVM-EVM चिल्लाते हैं, इनको मालूम नहीं कि ये ईवीएम का खेल नहीं, हर मां-बहन का आशीर्वाद है, जिनको रहने के लिए पक्का घर मिला है। मुझे कभी-कभी मौका मिल जाता है, तो मैं इन लाभार्थियों के घर जाकर देखता हूं। इनमें शौचालय, नल से जल, बिजली, सस्ता सिलेंडर ये सारी सुविधाएं घर के साथ होती हैं। घर यानी पक्का घर। मोदी जो घर देता है, वो महिलाओं के नाम पर देता है। मैंने तो तय किया है कि मैं तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने वाला हूं।’
  8. विपक्षियों पर धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये धर्म के आधार पर देश में आरक्षण की वकालत करते हैं। ये संविधान बदलकर एससी/एसटी को जो आरक्षण मिला है उसका हक छीनना चाहते हैं। ये काम उन्होंने कर्नाटक में कर दिया है। रातों-रात सभी मुसलमानों को एक हुक्म जारी कर ओबीसी बना दिया। ये मॉडल पूरा देश में लागू करना चाहते हैं। क्या मेरे जीते जी ये कर पाएंगे? मैं जब तक जिंदा हूं तब तक मैं ये राजनीति नहीं करने दूंगा।’
  9. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं। उससे सावधान रहने की जरूरत है। वो कहते हैं कि हम आपकी संपत्ति का एक्सरे निकालेंगे और आपकी आवश्यकता से अधिक है वो हम छीन लेंगे। मैं छीनने दूंगा क्या? इनका तो इरादा है कि जो आपके पास है वह मरने के बाद आप अपने बच्चे को नहीं दे सकते, आधे से ज्यादा सरकार ले लेगी।’
  10. सनातन धर्म के खिलाफ विपक्ष की बयानबाजी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सपा-कांग्रेस की नीति खतरनाक है। वो आपसे वोट मांग रहे हैं और दक्षिण भारत में जाकर उत्तर प्रदेश के लिए अनाप-शनाप बोलते हैं। ये लोग सनातन धर्म को गालियां दिलवाते हैं। इसके साथ ही डीएमके के लोग हों, केरल में लेफ्ट के लोग हों, कर्नाटक और तेलंगाना कांग्रेस के लोग हों, ये दल यूपी के लोगों को गालियां देते हैं, तो सपा-कांग्रेस वाले अपने कान में रुई डाल लेते हैं। क्या यूपी के लोगों को गाली देने वाले इंडी गठबंधन को आप माफ कर देंगे? विकसित भारत के लिए हमें भाजपा को जिताना है।’

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top