3M India Dividend : 3M इंडिया ने पिछले साल से डिविडेंड देना शुरू किया था और वित्त वर्ष 2024 में भी कंपनी की तरफ से शेयरहोल्डर्स को लाभांश देने का सिलसिला जारी है। कंपनी ने पहला डिविडेंड 850 रुपये प्रति शेयर दिया था। इसके बाद इसी अवधि के लिए कंपनी ने 100 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड भी दिया था। इस तरह, वित्त वर्ष 2023 के लिए कुल डिविडेंड 950 रुपये था।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में भी यह सिलसिला जारी रखा और कुल 685 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया। 3M इंडिया ने 2 साल में 1,635 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है और इस हिसाब से डिविडेंड पर कंपनी का कुल खर्च 1,842 करोड़ रुपये होगा। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2023 और 2024 के लिए कंपनी का कुल प्रॉफिट 952 करोड़ रुपये रहा।
950 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से वित्त वर्ष 2023 के लिए डिविडेंड पेआउट रेशियो 257 पर्सेंट था, जबकि वित्त वर्ष 2024 के लिए यह रेशियो 144 पर्सेंट रहा। डिविडेंड पेआउट रेशियो नेट प्रॉफिट के उस हिस्से को मापता है, जो कंपनी डिविडेंड के तौर पर अपने शेयरधारकों को बांटती है। 3M की भारतीय यूनिट में पैरेंट कंपनी की हिस्सेदारी 75 पर्सेंट है।
3M INDIA के स्टॉक ने 1 हफ्ते में 8.81 पर्सेंट, 1 महीने में 14.46 पर्सेंट, 3 महीने में 12 पर्सेंट, 1 साल में 42.20 पर्सेंट और 3 साल में 36.04 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
कंपनी में हिस्सेदारी
3M INDIA कंपनी में हिस्सेदारी की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 75 पर्सेंट, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 3.64 पर्सेंट, घरेलू निवेशकों के पास 8.47 पर्सेंट और पब्लिक निवेशकों की 12.89 पर्सेंट हिस्सेदारी है।