उद्योग/व्यापार

29 फरवरी तक करा लें FASTag की KYC, ये है ऑनलाइन करने का तरीका

FASTag: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) फास्टैग ग्राहकों से अपने फास्टैग की केवाईसी (KYC) अपडेट कराने के लिए सिर्फ दो ही दिन बचे हैं। KYC अपडेट करने का काम अब 29 फरवरी 2024 तक निपटाना है। पहले ये डेडलाइन 31 जनवरी 2024 तक थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया। KYC अपडेट करने का काम ऑनलाइन कर सकते हैं।

क्या होता है FASTag

यह हाइवे पर टोल इकट्ठा करने का एक इलेक्ट्रॉनिक तरीका है जो टोल प्लाजा पर टैक्स पेमेंट को आसान बनाता है। यह चलती गाड़ियों पर नजर रखता है। बैंक खाते या प्रीपेड कार्ड से जुड़ी कार की विंडस्क्रीन पर लगे टैग से आरएफआईडी तकनीक से पैसा कट जाता है। जब फास्टैग लगी कार किसी टोल बूथ के पास पहुंचती है, तो सिस्टम टैग को स्कैन करता है और उससे जुड़े कार्ड या अकाउंट से सीधे टोल काट लेता है।

केवाईसी फास्टैग (KYC Fastag) ऑनलाइन कैसे करें?

बैंक से जुड़ी फास्टैग वेबसाइट पर जाएं।

रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें और मिला OTP डालें।

‘माई प्रोफाइल’ सेक्शन में जाएं और ‘केवाईसी’ टैब पर क्लिक करें।

जरूरी जानकारी भरने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

FASTag KYC के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

फास्टैग के लिए केवाईसी वैरिफाई करने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

गाड़ी की RC

आईडी प्रूफ

एड्रेस प्रूफ

एक पासपोर्ट साइज फोटो

आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फास्टैग स्टेटस कैसे करें चेक?

fastag.ihmcl.com पर जाएं।

होम पेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉग इन करें जहां आपको एक ओटीपी मिलेगा।

होमपेज पर ‘माई प्रोफाइल’ सेक्शन पर क्लिक करें।

‘केवाईसी स्टेटस’ पर क्लिक करें।

यहां आपको स्टेटस नजर आ जाएगा।

ऑफलाइन करा सकते हैं KYC

सबसे पहले उस बैंक की शाखा में जाएं जिसने आपका FASTag जारी किया है। बैंक आपको KYC फॉर्म देगा, उसे भरकर जमा करें। इस फॉर्म को भरने के अलावा आपको डॉक्यूमेंट भी जमा कराने होंगे। इस फॉर्म को जमा करने के बाद बैंक KYC डिटेल के वैरिफाई करेगा और आपके FASTag को अपडेट करेगा।

नए जन्मे बच्चे के नाम पर सरकार कराएगी 10,800 रुपये की FD, 18 साल का होने पर मिल जाएगा पैसा

Source link

Most Popular

To Top