Power Stocks: अगर आपने पावर स्टॉक्स में निवेश किया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अधिकतर एक्सपर्ट्स का मानना है कि पावर स्टॉक्स में लगा तेजी का करंट जल्द रुकने वाला नहीं है। जेफरीज (Jefferies) ने हाल ही में अपने कई विदेशी क्लाइंट्स को भारत के पावर स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी थी। अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने भी एक रिपोर्ट में ऐसी ही बात कही हैं। नुवामा का कहना है कि भारत में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है और इसके चलते आने वाले दिनों में भेल (BHEL), एनटीपीसी (NTPC), सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) और आईनॉक्स विंड (Inox Wind) जैसे शेयरों को पंख लग सकते हैं।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा का कहना है कि देश में बिजली की मांग काफी मजबूत है। थर्मल पावर का सालाना ऑर्डर 10 गीगावाॉट और विंड पावर का सालाना ऑर्डर 8 से 10 गीगावॉट है। इस मांग को देखते हुए ब्रोकरेज इस भेल और NTPC के शेयर पर बुलिश है। वहीं उसे सुजलॉन एनर्जी और INOX विंड जैसी प्राइवेट रिन्यूबल्स कंपनी को भी इससे काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। नुवामा ने कहा कि बिजली के साथ देश में हाई-वोल्टेज वाले ट्रांसफॉर्मर की मांग भी बढ़ रही है और इसके चलते सीमेंस लिमिटेड, हिताची एनर्जी इंडिया, GE T&D इंडिया लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड और ट्रांसफॉर्म्स एंड रेक्टिफायर इंडिया (TRIL) के स्टॉक को मदद पहुंच सकती है।
पावर सेक्टर से जुड़े इन शेयरों ने 2023 में दिया Multibagger Return
नुवामा ने जिन स्टॉक्स का नाम लिया है, उसमें से कई स्टॉक्स पहले ही 2023 में अपने निवेशकों को दोगुने से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। इसमें भेल, आईनॉक्स विंड, सुजलॉन एनर्जी, GE T&D इंडिया और ट्रांसफॉर्म्स एंड रेक्टिफायर इंडिया जैसे शेयर शामिल हैं।
पावर स्टॉक्स में सबसे अधिक रिटर्न आईनॉक्स विंड ने दिया है, जो इस साल अबतक 312% चढ़ा है। वहीं सुजलॉन एनर्जी करीब 246% के साथ दूसरे नंबर पर है। भेल ने भी इस साल 122% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जबकि NTPC का शेयर 80% रिटर्न के साथ मल्टीबैगर बनने के काफी करीब पहुंच गया है। दूसरी ओर ट्रांसफॉर्मर शेयरों में ट्रांसफॉर्म्स एंड रेक्टिफायर इंडिया और GE T&D इंडिया दोनों का शेयर इस साल करीब 300% या उससे अधिक चढ़ चुका है।
पावर स्टॉक्स में क्यों आ रही है तेजी?
दरअसल पावर सेक्टर में कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ रहा है। पिछले 4-5 सालों से इस सेक्टर में सुस्ती थी, लेकिन अब पावर की मांग जिस तेजी से बढ़ रही है, उसे देखते हुए बाजार को इस सेक्टर में भारी कैपिटल एक्सपेंडिचर की उम्मीद है। खासतौर से थर्मल और रिन्यूबल्स दोनों सेक्टर में काफी क्षमता विस्तार देखने को मिल रहा है। अधिकतर पावर कंपनियों की ऑर्डर काफी मजबूत है और एग्जिक्यूशन भी बेहतर है।
जेफरीज ने एक रिपोर्ट में बताया कि पावर सेक्टर की ग्रोथ CAGR पिछले 5 सालों के दौरान करीब 2 पर्सेंट थी। लेकिन अब वित्त वर्ष 2023 से 2026 के दौरान इसमें 20% की दर से ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है। इस ग्रोथ को देखते हुए जेफरीज ने एनटीपीसी, पावर ग्रिड और JSW एनर्जी के शेयरों पर Buy रेटिंग दी है। इन सब कारणों से पावर सेक्टर इन दिनों फोकस में है और ब्रोकरेज को इसमें आगे तेज ग्रोथ की संभावनाएं देख रही है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।