राजनीति

2024 चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, UP-बिहार समेत तमाम राज्यों के प्रभारी घोषित, प्रियंका को ये जिम्मेदारी

2024 चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, UP-बिहार समेत तमाम राज्यों के प्रभारी घोषित, प्रियंका को ये जिम्मेदारी

Congress- India TV Hindi

Image Source : PTI
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल

नई दिल्ली: कांग्रेस ने 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। प्रियंका गांधी वाड्रा बिना किसी पोर्टफोलियो के संगठनात्मक काम संभालेंगी। अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है और भक्त चरणदास को बिहार के प्रभारी पद से हटा दिया गया है। मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है।

सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का जिम्मा सौंपा गया है। केसी वेणुगोपाल संगठन के महासचिव बने रहेंगे। वहीं अजय माकन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दीपा दास मुंशी को केरल की कमान दी गई है। घोषित सूची में तारिक अनवर का नाम नहीं है। 

किसे कौन से राज्य की कमान?

दीपक बाबरिया को दिल्ली, मुकुल वासनिक को गुजरात, रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक का जिम्मा सौंपा गया है। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड, जीए मीर को झारखंड और जयराम रमेश को कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रमेश चेन्निथाला को महाराष्ट्र सौंपा गया है। राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का जिम्मा सौंपा गया है। सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान और देवेंद्र यादव को पंजाब का जिम्मा सौंपा गया है। माणिकराव ठाकरे को गोवा, दमन, दीव और दादरा नगर हवेली का प्रभारी बनाया गया है। 

पिछली टीम के इन नेताओं को बरकरार रखा गया

  • मुकुल वासनिक
  • प्रियंका गांधी
  • जितेन्द्र सिंह
  • रणदीप सुरजेवाला
  • दीपक बावरिया
  • अविनाश पांडे
  • कुमारी शैलजा
  • जयराम रमेश
  • केसी वेणुगोपाल
  • अजय कुमार
  • राजीव शुक्ला
  • सुखजिंदर सिंह रंधावा
  • देवेन्द्र यादव
  • मणिकम टैगोर 

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top