उद्योग/व्यापार

18 मई को शेयर बाजार में ट्रेडिंग में इन अहम डेटा प्वाइंट्स से मिल सकती है मदद

शेयर बाजार में बुल्स की पकड़ मजबूत होती नजर आ रही है। वीकली चार्ट में बुलिश कैंडल्टिक पैटर्न बनता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा, इंडेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में ऊंचा फॉर्मेशन नजर आ रहा है और यह सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर पहुंच चुका है, जो एक और पॉजिटिव संकेत है।

निफ्टी 50 पहले ही कारोबार के दौरान 22,500 के पास पहुंच चुका था और यह 62 अंक यानी 0.28 पर्सेंट ऊपर 22,466 पर बंद हुआ। बहरहाल, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ अगली बाधा 22,500-22,600 हो सकती है, जबकि इसका सपोर्ट लेवल 22,300-22,200 पर दिख सकता है।

हम आपको बाजार से जुडे़ अहम डेटा प्वाइंट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपको ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने में मदद मिल सकती है।

1) निफ्टी 50 के लिए अहम लेवल

रेजिस्टेंस के लिए अहम प्वाइंट्स: 22,498, 22,535, और 22,595

सपोर्ट के लिए अहम प्वाइंट्स: 22,378, 22,341, और 22,282

2) बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल

रेजिस्टेंस के लिए अहम प्वाइंट्स: 48,185, 48,287, और 48,451

सपोर्ट के लिए अहम प्वाइंट्स: 47,857, 47,755, और 47,591

3) निफ्टी कॉल ऑप्शंस डेटा

वीकली ऑप्शंस डेटा के मुताबिक, मैक्सिमम कॉल ओपन इंटरेस्ट 23,000 स्ट्राइक पर देखा गया। यह लेवल निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म में अहम रेजिस्टेंस लेवल हो सकता है। इसके बाद यह आंकड़ा 22,500 और 22,800 स्ट्राइक था इसके अलावा, मैक्सिस कॉल राइटिंग 23,000 स्ट्राइक थी और इसके बाद यह आंकड़ा 22,500 और 23,300 था।

4) निफ्टी पुट ऑप्शंस डेटा

पुट साइट की तरफ 21,500 स्ट्राइक के पास मैक्सिम ओपन इंटरेस्ट था जो निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद यह 22,000 स्ट्राइक और 22,400 स्ट्राइक था। मैक्सिस पुट राइटिंग 21,500 पर था और इसके बाद यह 22,400 और 22,500 स्ट्राइक पर मौजूद था।

5) बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शंस डेटा

मैक्सिस कॉल ओपन इंटरेस्ट 48,000 स्ट्राइक पर बना रहा। यह लेवल शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए अहम लेवल के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद 48,500 और 49,000 स्ट्राइक का आंकड़ा है। मैक्सिसमम कॉल राइटिंग 48,500 स्ट्राइक पर था और इसके बाद यह आंकड़ा 48,200 और 48,100 स्ट्राइक था।

6) बैंक निफ्टी पुट ऑप्शंस डेटा

पुट साइड में मैक्सिस ओपन इंटरेस्ट रेट के तहत 48,000 स्ट्राइक था, जो निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेलव के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद 47,500 और फिर 47,000 स्ट्राइक था।

Source link

Most Popular

To Top