उद्योग/व्यापार

17 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल, एक्सपर्ट्स से मिल रहे किस तरह के संकेत?

शेयर बाजार में 16 मई को वीकली एक्सपायरी सेशन ने बाजार को सक्रिय होने का भरपूर मौका दिया। अगर 40 मिनट के आखिरी सत्र को छोड़ दें, तो बाजार में सुस्ती छाई हुई थी। यहां तक कि निफ्टी के 22,000 के नीचे जाने की आशंका पैदा हो गई थी। बाजार में 16 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट के बाद से वन-वे ट्रैफिक था। निफ्टी में कारोबार बंद होने से पहले 350 अंकों की रिकवरी देखने को मिली और इंडेक्स 22,300 के बजाय 22,400 से आगे निकल गया।

चार्ट एक्सपर्ट्स निफ्टी के 22,500 या 22,600 तक पहुंचने में 22,300 का लेवल अहम मान रहे थे। इस तेज रिकवरी की मदद से निफ्टी इस हफ्ते पॉजिटिव हो गया है और इसमें 0.8 पर्सेंट की बढ़त है। वोडाफोन आइडिया, बायोकॉन, क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज कंज्यूमर, जेके पेपर, रेस्टोरेंट्स ब्रांड्स एशिया के नतीजों पर शेयर बाजार में 17 मई को प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। JSW स्टील, एस्ट्रल, बंधन बैंक, बलरामपुर चीनी, GMR पावर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, फीनिक्स मिल्स, पॉलिप्लेक्स, RCF, RVNL और कई अन्य कंपनियां 17 मई को मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी।

कोटक सिक्योरिटीज के फाउंडर श्रीकांत चौहान ने बताया कि 22,310 के पास 50-DMA लेवल निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस था, जो अब सपोर्ट जोन की तरह काम करेगा और इंडेक्स को अब 22,500 से 22,600 के लेवल के बीच तात्कालिक रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। उनके मुताबिक, शेयर बाजार में तेजी के ट्रेंड को लेकर आशंका अब सूचकांक के 22,310 से नीचे जाने पर ही होगी।

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी निकट भविष्य में 22,600 का अगला रेजिस्टेंस लेवल छूट सकता है, जबकि गिरावट की तरफ यह 22,280 पर सपोर्ट ले सकता है। एक और ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angel One) के ओशा कृष्णन भी ऐसा ही मानना है। उनके मुताबिक, निफ्टी तेजी की हालत में 22,500 – 22,600 के दायरे में रह सकता है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि चुनाव की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव भी तेज रह सकता है।

Source link

Most Popular

To Top