उद्योग/व्यापार

हेमंत सोरेन की 22 फरवरी तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं झारखंड के पूर्व CM

हेमंत सोरेन की 22 फरवरी तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं झारखंड के पूर्व CM

रांची में एक विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत ने कथित भूमि घोटाले (Land Scam) से जुड़े मामले में झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को बृहस्पतिवार को 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ईडी की हिरासत में थे। पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “हेमंत सोरेन को आज स्पेशल PMLA अदालत में पेश किया गया और उन्हें 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हम उनके लिए जमानत याचिका दायर करेंगे।”

रंजन ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोरेन की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध नहीं किया। JMM नेता को अदालत से रांची के होटवार में स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ले जाया गया।

यह पूछे जाने पर कि क्या सोरेन को कैंप जेल में स्थानांतरित करने के लिए कोई आवेदन दायर किया जाएगा, इसपर रंजन ने कहा कि फिलहाल किसी खास विशेषाधिकार का दावा नहीं किया जा रहा।

‘कैंप जेल’ जेल परिसर में एक जगह है, जहां खतरनाक नहीं माने जाने वाले कैदियों को रखा जाता है। महाधिवक्ता ने कहा कि वह अपने मुवक्किल के लिए “बहुत जल्द” जमानत याचिका दायर करेंगे।

अदालत की सुनवाई से परिचित सिविल कोर्ट के एक वकील ने कहा, “यह मुश्किल से 20 मिनट की औपचारिकता थी, जब सोरेन को ED अधिकारियों ने अदालत में पेश किया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।”

सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।

इससे पहले, सोरेन ने दोपहर में पीएमएलए अदालत पहुंचने पर वहां मौजूद अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। दो फरवरी को, अदालत ने सोरेन को पांच दिन के लिए ईडी हिरासत में भेज दिया था। दो बार सात दिन के लिए ईडी की उनकी हिरासत बढ़ाई जा चुकी है।

धनशोधन मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा सात घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

Source link

Most Popular

To Top