राजनीति

हरियाणा में आंदोलन तो मुंबई में खराब मौसम से प्रभावित हुईं ट्रेनें, अंबाला डिवीजन की सात ट्रेन डाइवर्ट

हरियाणा में आंदोलन तो मुंबई में खराब मौसम से प्रभावित हुईं ट्रेनें, अंबाला डिवीजन की सात ट्रेन डाइवर्ट

Train- India TV Hindi

Image Source : X/WESTERNRAILWAY
सात ट्रेनों के रूट बदले हैं

मुंबई में खराब मौसम और हरियाणा में किसान आंदोलन ने रेल सेवाओं को प्रभावित किया है। पश्चिम रेलवे की तरफ से बताया गया है कि तकनीकी खामी के कारण सभी ट्रेनें 15-20 मिनट देरी से चल रही हैं। वहीं, मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि अचानक मौसम में बदलाव के कारण हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण मुख्य लाइन और हार्बर लाइन की सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। पश्चिम रेलवे के अनुसार किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में सात ट्रेनों के रूट बदला गया है।

मुंबई में सोमवार (13 मई) की शाम तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है। होर्डिंग गिरने से कई लोग घायल हुए हैं। धूल भरी तेज हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन तेज हवाओं से नुकसान भी हुआ है और आम जनजीवन इससे प्रभावित हुआ है। इसी तूफान के कारण ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं और सभी ट्रेनें निर्धारित समय से थोड़ी देरी से चल रही हैं।

हरियाणा में सात ट्रेनें डाइवर्ट

पश्चिम रेलवे के अनुसार हरियाणा में सात ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है। यहां संभू स्टेशन के पास किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से काफी दिनों से उत्तर रेलवे की ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इसी वजह से हरियाणा जाने वाले पश्चिम रेलवे की सात ट्रेनों का रूट बदला गया है। ये ट्रेनें लुधियाना, चंडीगढ़ या रोहतक के रास्ते जाएंगीं। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उनके नंबर हैं- 19325, 19271, 12475, 12477, 12903, 12471, 12919। पश्चिमी रेलवे की तरफ से यह भी बताया गया कि लोकल ट्रेन बिना किसी बदलाव के पहले की तरह संचालित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें-

AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जेल में बंद मनीष सिसोदिया समेत 40 नाम; सुनीता केजरीवाल भी उतरेंगी मैदान में

मुंबई में तूफान का कहर, पत्तों की तरह गिरीं लोहे की बनी सीढ़ियां और बिल बोर्ड; फ्लाइट्स हुए डायवर्ट; देखें VIDEO

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top