23000 का पड़ाव पार करने के बाद निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। बैंक निफ्टी में भी फ्लैट कारोबार नजर आया। मिडकैप और स्मॉल कैप आज OUTPERFORM कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने टाटा केमिकल्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने पीएफसी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए हिंडाल्को पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने प्रिंस पाइप्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Tata Chemicals
प्रशांत सावंत ने Tata Chemicals के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 1100 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 29 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 44 से 50 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 17 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः PFC
चंदन तापड़िया ने PFC पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि PFC में 477 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 495 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 465 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Hindalco
प्रकाश गाबा ने Hindalco पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Hindalco में 689 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 680 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Prince Pipes
सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Prince Pipes का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Prince Pipes के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 644 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )