पर्यावरण

सीरिया: सामूहिक हत्याओं, लूटपाट व विस्थापन पर गहरी चिन्ता, जवाबदेही तय किए जाने की मांग

सीरिया: सामूहिक हत्याओं, लूटपाट व विस्थापन पर गहरी चिन्ता, जवाबदेही तय किए जाने की मांग

बीते शुक्रवार को सीरिया में कार्यवाहक प्रशासन के सैन्य बलों और पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के वफ़ादार सैनिकों के बीच झड़पें भड़क उठी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकाँश मौतें तटीय प्रान्तों, लताकिया और टारटूस में अल्पसंख्यक अलावाइट सम्प्रदाय के इलाक़ों में हुई हैं, जिसे पारम्परिक रूप से पूर्व असद शासन के समर्थकों के गढ के रूप में देखा जाता है.

असद परिवार का सम्बन्धी इसी अलावाइट सम्प्रदाय से है, जोकि शिया इस्लाम की एक शाखा है. सीरिया की कुल आबादी में अलावाइट सम्प्रदाय क़रीब 10 फ़ीसदी है.

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने सोमवार को न्यूयॉर्क मुख्यालय में पत्रकारों को जानकरी देते हुए कहा कि महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, सीरिया के तटीय इलाक़ों में भड़की हिंसा से चिन्तित हैं.

इन घटनाओं में बिना सुनवाई के ही लोगों की हत्याओं और पूरे परिवारों को ख़त्म किए जाने की ख़बरें हैं. हिंसा में फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) के एक कर्मचारी की भी मौत हुई है.

यूएन प्रमुख ने सभी पक्षों से आम नागरिकों की रक्षा किए जाने, भड़काऊ बयानबाज़ी और कार्रवाई को रोकने का आग्रह किया है. सीरिया पिछले 14 वर्षों से गृहयुद्ध और पाँच दशकों के तानाशाह शासन की आंच में झुलस रहा है.

सीरिया में विद्रोही लड़ाकों ने पिछले वर्ष नवम्बर के अन्तिम दिनों में सीरियाई शहरों को एक के बाद एक अपने क़ब्ज़ें में लेना शुरू किया, और अन्तत: दमिश्क पर भी अपना नियंत्रण स्थापित किया. इसके बाद से, हयात तहरीर अल-शाम नामक गुट के प्रतिनिधि अब कार्यवाहक प्रशासन की भूमिका में हैं.

बढ़ते तनाव पर चिन्ता

बताया गया है कि हाल के दिनों में सीरिया में पूर्व सरकार के समर्थकों और अन्य हथियारबन्द व्यक्तियों ने समन्वित ढंग से सिलसिलेवार हमले किए थे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में महिलाओं, बच्चों और घायल लड़ाकों समेत पूरे परिवारों को जान से मार दिए जाने की ख़बरें हैं.

मौजूदा कार्यवाहक प्रशासन के सुरक्षा बलों और अज्ञात बन्दूकधारियों द्वारा सम्प्रदाय के आधार पर बिना सुनवाई के ही लोगों की हत्या किए जाने की जानकारी मिली है. 

यूएन प्रमुख के प्रवक्ता ने कहा कि सीरिया में विभिन्न समुदायो के बीच बढ़ता तनाव एक बड़ी चिन्ता का विषय है. “सीरिया में रक्तपात को तुरन्त रोका जाना होगा,” और हिंसक घटनाओं के दोषियों की जवाबदेही को तय किया जाना होगा. “सीरिया में समुदायों की चिन्ताओं को अर्थपूर्ण ढंग से दूर किया जाना ज़रूरी है.”

देश में मौजूदा कार्यवाहक प्रशासन ने हिंसा की जाँच के लिए एक समिति को गठित किया है, और नागरिक शान्ति के लिए एक अन्य समिति स्थापित की गई है.

महासचिव ने कहा कि सीरिया में समावेशी और पारदर्शी संक्रमणकालीन न्याय प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाना अहम है और टिकाऊ शान्ति के लिए आपसी मेल-मिलाप प्रक्रिया भी महत्वपूर्ण है.

हताहतों में बच्चे भी

मध्य पूर्व के लिए यूनीसेफ़ के क्षेत्रीय निदेशक ऐडुअर्ड बेइगबेडर ने बताया कि कम से कम 13 बच्चों की मौत होने की रिपोर्ट है, जिनें एक छह महीने का शिशु भी है.

कार्यवाहक प्रशासन ने बड़ी संख्या में आम नागरिकों के हताहत होने, लूटपाट, सामूहिक विस्थापन और    सोमवार को अपनी कार्रवाई समाप्त करने की जानकारी दी है.

हिंसा में बिजली आपूर्ति व्यवस्था, अस्पताल, ऐम्बुलेंस समेत बुनियादी ढाँचे को भी क्षति पहुँची है.

यूनीसेफ़ की वरिष्ठ अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंसक टकराव की वजह से आम नागरिक हताहत हुए हैं, हज़ारों विस्थापन का शिकार हुए हैं, और नागरिक प्रतिष्ठानों को नुक़सान हुआ है.

बाल अधिकार की रक्षा

ऐडुअर्ड बेइगबेडर ने सभी पक्षों से आग्रह किया कि आपसी मेल-मिलाप को प्राथमिकता दी जानी होगी और शान्तिपूर्ण ढंग से राजनैतिक बदलाव को आगे बढ़ाया जाना होगा. इस प्रक्रिया में यह सुनिश्चित करना होगा कि सीरिया के सभी बच्चे फल-फूल सकें और अपनी पूर्ण सम्भावनाओं को साकार करने में सफल हों.

“सीरिया के बच्चों ने बहुत पीड़ा भुगत ली है. उनका यह अधिकार है कि वे शान्ति में रह सकें और एक बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकें.”

इससे पहले, यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने भी अपने वक्तव्य में सीरिया में हिंसक घटनाओं पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया था.

उन्होंने सचेत किया कि ये घटनाएँ, ऑनलाइन माध्यमों व आम जनजीवन में नफ़रत भरे सन्देशों व भाषणों में निरन्तर उछाल आ रहा है. इसके मद्देनज़र, सीरिया में व्यापक स्तर पर संक्रमणकालीन न्यायिक प्रक्रिया की आवश्यकता है, जिसे सीरियाई नागरिकों के नेतृत्व में समावेशी बनाना होगा. सच्चाई, न्याय व जवाबदेही की बुनियाद पर.

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400