विश्व

सीरिया: ‘व्यथित कर देने वाली हिंसक घटनाओं’ पर क्षोभ, जवाबदेही पर ज़ोर

सीरिया: ‘व्यथित कर देने वाली हिंसक घटनाओं’ पर क्षोभ, जवाबदेही पर ज़ोर

यूएन कार्यालय प्रवक्ता थमीन अल-ख़ीतान ने जिनीवा में पत्रकारों को बताया कि अब तक 111 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है और सत्यापन प्रक्रिया जारी है.

समाचार माध्यमों के अनुसार, मृतकों का आँकड़ा एक हज़ार तक होने की आशंका है. सीरिया में कार्यवाहक प्रशासन के सुरक्षा बलों ने कथित रूप से तटीय इलाक़ों में उन समुदायों को निशाना बनाया गया, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थक माना जाता है.

OHCHR प्रवक्ता थमीन अल-ख़ीतान ने कहा कि व्यथित कर देने वाली ऐसी अनेक घटनाएँ हुई हैं, जिनमें महिलाओं, बच्चों और लड़ाई में घायल हुए लोगों की हत्या कर दी गई. इनमें से अधिकाँश मामलों में अलावाइट समुदाय के शहरों व गाँवों को निशाना बनाया गया.

असद परिवार का सम्बन्धी इसी अलावाइट सम्प्रदाय से है, जोकि शिया इस्लाम की एक शाखा है. सीरिया की कुल आबादी में अलावाइट सम्प्रदाय क़रीब 10 फ़ीसदी है.

यूएन कार्यालय को प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से जानकारी मिली है कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों ने घरों पर धावा बोला, स्थानीय निवासियों से उनकी जातीयता के बारे में सवाल किए, और अलावाइट या सुन्नी मुसलमान होने की पुष्टि के बाद या तो उन्हें मार दिया या फिर जीवित छोड़ दिया.

परिवारजन के सामने हत्या

थमीन अल-ख़ीतान के अनुसार, जीवित बच गए कुछ व्यक्तियों ने बताया कि कई पुरुषों को उनके परिवारजन के सामने गोली मार दी गई. बताया गया है कि 6-7 मार्च को पूर्व असद सरकार के वफ़ादार सुरक्षा बलों और हथियारबन्द व्यक्तियों ने कथित तौर पर लताकिया, टारटूस और बानियास में अनेक अस्पतालों पर हमले किए.

उनकी कार्यवाहक प्रशासन के सुरक्षा बलों के साथ झड़पें हुई हैं, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिक, मरीज़, डॉक्टर और मेडिकल छात्र हताहत हुए, और अस्पतालों को भी नुक़सान पहुँचा.

जवाबी कार्रवाई में महिलाओं, बच्चों और घायल लड़ाकों समेत पूरे परिवारों को जान से मार दिए जाने की ख़बरें हैं. मौजूदा कार्यवाहक प्रशासन के सुरक्षा बलों और अज्ञात बन्दूकधारियों द्वारा सम्प्रदाय के आधार पर बिना सुनवाई के ही लोगों की हत्या किए जाने की जानकारी मिली है.

ऐसी आशंका जताई गई है कि हाल के दिनों में घरों व दुकानों की बड़े पैमाने पर लूटपाट हुई है और अज्ञात व्यक्तियों ने ज़मीन पर अराजक हालात का फ़ायदा उठाया है. अनेक आम नागरिक अपने घर छोड़कर ग्रामीण इलाक़ों में भाग गए हैं, और बड़ी संख्या में लोगों ने रुसी सैन्य बलों के नियंत्रण वाले एक एयरबेस में शरण ली है.

कुर्द नेतृत्व के साथ समझौता

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया में कार्यवाहक प्रशासन और कुर्द-नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्सेज़ (SDF) के बीच सोमवार को हुए समझौते का स्वागत किया है.

SDF, पूर्व असद शासन के दौरान सशस्त्र विरोध का एक शक्तिशाली हिस्सा थी, और देश के पूर्वोत्तर में एक बड़े इलाक़े पर उसका नियंत्रण था. इस समझौते के बाद एसडीएफ़ के लड़ाके अब राष्ट्रीय सेना का हिस्सा बनेंगे और कुर्द आबादी को सीरिया के अखंड हिस्से के रूप में मान्यता दी गई है.

सीरिया के लिए यूएन के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने उम्मीद जताई है कि इस समझौते से देश में एक विश्वसनीय व समावेशी राजनैतिक प्रक्रिया को बल मिलेगा, यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2254 के सिद्धान्तों के अनुरूप.

इससे सीरिया में एक नए संविधान पर सहमति बनाने और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव का मार्ग प्रशस्त होने की भी उम्मीद जताई गई है. 

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400