Uncategorized

सीरिया: असद शासन के पतन के बाद से अब तक, 1.15 लाख नागरिकों ने की देश वापसी

सीरिया: असद शासन के पतन के बाद से अब तक, 1.15 लाख नागरिकों ने की देश वापसी

यह सूचना सीरियाई शरणार्थियों के मेज़बान देशों से, सीमा की निगरानी कर रहे संगठनों और सीरिया के भीतर आव्रजन सेवाओं से मिली जानकारी पर आधारित है. 

UNHCR ने तुर्कीये के आतंरिक मंत्रालय के हवाले से बताया कि 35,113 सीरियाई नागरिकों ने स्वैच्छिक रूप से अपने देश लौटने का निर्णय लिया है. जॉर्डन से 22 हज़ार लोगों ने सीरिया में प्रवेश किया है, जिनमें 3,100 शरणार्थी के तौर पर पंजीकृत थे.

सीरिया में अब भी क़रीब छह लाख 64 हज़ार नए विस्थापित हैं, जो मुख्य रूप से इदलिब और अलेप्पो गवर्नरेट में रह रहे हैं. इनमें से तीन-चौथाई महिलाएँ व बच्चे हैं.

लगभग चार लाख 86 हज़ार आन्तरिक विस्थापित, हमा और अलेप्पो समेत अपने अन्य मूल स्थानों पर लौट चुके हैं.

यूएन एजेंसी ने बताया कि यहाँ हालात अब भी असुरक्षित हैं और हथियारबन्द गुटों के बीच झड़पें हुई हैं, आपराधिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ी हैं और बिना फटे विस्फोटक बरामद हो रहे हैं.

इन परिस्थितियों में आम नागरिकों के लिए चुनौतियाँ बरक़रार हैं और इससे देश के बाहर रह रहे सीरियाई लोगों के लिए अपने देश वापसी का निर्णय प्रभावित हो सकता है.

विशाल आवश्यकताएँ

शरणार्थी मामलों के लिए यूएन एजेंसी, सीरिया में कार्यवाहक प्रशासन के साथ निरन्तर सम्पर्क में है और इस क्रम में रविवार को डरआ में गवर्नर कार्यालय के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें मौजूदा मानवीय आवश्यकताओं पर चर्चा हुई.

UNHCR की टीम ने सीमा चौकियों का भी दौरा किया है, और मौजूदा प्रक्रियाओं की निगरानी की जा रही है, और देश लौटने वाले लोगों से उनकी प्राथमिकताओं व आवश्यकताओं के बारे में पूछा जा रहा है.

एक अनुमान के अनुसार, राजधानी दमिश्क के ग्रामीण इलाक़े में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 200 घरों के पुनर्वास का कार्य शुरू हुआ है, जिसके इस महीने के अन्त तक पूरा हो जाने की सम्भावना है.

इस बीच, दमिश्क, होम्स और इदलिब गवर्नरेट में लौटने वाले परिवारों, और अन्य विस्थापितों के लिए मानवीय राहत सामग्री व सर्दी के मौसम में ज़रूरी सामान की व्यवस्था की गई है. 

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400