Uncategorized

समावेशी भविष्य के लिए विकलांगजन का नेतृत्व बढ़ाने का आहवान

समावेशी भविष्य के लिए विकलांगजन का नेतृत्व बढ़ाने का आहवान

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपने सन्देश में कहा, “इस वर्ष का अन्तरराष्ट्रीय विकलांगजन दिवस हमें याद दिलाता है कि हमें विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व की, पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है.” उन्होंने विश्व भर में समुदायों में बदलाव के कारक और नेताओं के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया.

‘हमारे बिना, हमारे लिए कुछ नहीं’

यह दिवस ऐसे समय में आया है जब हाल ही में देशों ने भविष्य के लिए समझौते (Pact for the Future) को अपनाया है. इसके तहत, दुनिया भर में एक अरब से अधिक विकलांगजन द्वारा लम्बे समय से झेली जा रही असमानताओं को सम्बोधित करने का संकल्प लिया गया है. 2024 की थीम – “समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना” – विकलांगता अधिकार आन्दोलन के मूल सिद्धांत हमारे बिना, हमारे लिए कुछ नहीं”  को मज़बूत करता है.

विकलांगजन के संगठनों (OPDs) ने सामुदायिक नेतृत्व वाली पहलों को आगे बढ़ाने, बुनियादी सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुँच की वकालत करने और डेटा संग्रह, परामर्श व जवाबदेही के प्रयासों के ज़रिए, समावेशी विकास को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

वैश्विक चुनौतियाँ

इस वर्ष यह दिवस ऐसे समय मनाया जा रहा है जब विकलांगजन को समाज के सभी पहलुओं में भाग लेने से रोकने वाली बाधाओं को हटाने की ज़रूरत को व्यापक स्तर पर समझा रहा है.

महासचिव ने चेतावनी दी कि “संघर्षों और जलवायु आपदाओं से लेकर ग़रीबी एवं असमानता तक, विकलांगजन पर हमारे विश्व को त्रस्त करने वाले संकटों का असमान प्रभाव पड़ना जारी है.” उन्होंने कहा कि यह चुनौतियाँ “लगातार जारी भेदभाव, कलंक और बुनियादी अधिकारों एवं सेवाओं की पहुँच में बाधाओं” के कारण अधिक जटिल हो जाती हैं.“ उन्होंने कहा कि अक्सर विकलांगजन को “इन संकटों के समाधान में योगदान देने के अधिकार से भी वंचित कर दिया जाता है.”

डिजिटल भविष्य को आकार

इस वर्ष के अन्तरराष्ट्रीय विकलांगजन दिवस का ध्यान, तकनीकी नवाचार में विकलांगजन की भूमिका पर केन्द्रित है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने इस बात पर बल दिया कि तकनीकी प्रगति में विकलांग व्यक्तियों की भागेदारी अनिवार्य है.

महासचिव ने कहा, “डिजिटल और सहायक तकनीकों से लैस भविष्य को आकार देने में विकलांगजन की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देना आवश्यक है… यह समुदायों में बदलाव का कारक बनता है.”

महासचिव ने कहा कि दैनिक जीवन में उभरती प्रौद्योगिकियों के तेज़ी से एकीकृत होने के साथ, विकलांगजन को “उन निर्णय प्रक्रियाओं  में सक्रिय रूप से शामिल किया जाना चाहिए, जो उनके जीवन को प्रभावित करती हैं.”

भविष्य की ओर दृष्टि

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि अगले वर्ष होने वाला विश्व सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन,  इन प्रतिबद्धताओं को आगे बढ़ाने का एक अनुपम अवसर है.

महासचिव  ने कहा, “हर समुदाय में विकलांग व्यक्ति बदलाव के कारक और शान्तिस्थापक होते हैं. वे नेता भी हैं.” महासचिव ने समाज के सभी स्तरों पर समावेशन व प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आहवान किया.

महसाचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा, “इस महत्वपूर्ण दिन और प्रत्येक दिन, आइए विकलांगजन के साथ मिलकर, सर्वजन के लिए एक समावेशी एवं टिकाऊ भविष्य के निर्माण की राह प्रशस्त करें.”

Source link

Most Popular

To Top