Dwarikesh Sugar Share Buyback: द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार 11 मार्च को 6 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी आई। यह तेजी कंपनी की ओर से एक शेयर बायबैक के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने करीब 30 लाख शेयर या कंपनी की करीब 1.59 प्रतिशत हिस्सेदारी को को वापस खरीदने यानी शेयर बायबैक करने के फैसले को मंजूरी दी है। इन शेयरों को 105 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा जाएगा। इन शेयरों को 105 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा जाएगा। कंपनी ने बताया कि वह शेयर बायबैक पर 31.50 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी।
इस ऐलान से निवेशकों में खुशी नजर आ रही है। दरअसल कंपनी ने अपने शेयरों को 105 प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदने का ऐलान किया है,जो इसके गुरुवार के बंद भाव 81.40 रुपये से करीब 30% ऊपर है। यानी कंपनी को निवेशकों को 30% अधिक भाव देकर शेयर वापस खरीदेगी।
कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा, “द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू के 30,00,000 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह बायबैक 105 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर कंपनी की टोटल पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 1.59% दर्शाता है। प्रस्तावित शेयर बायबैक का 31.50 करोड़ रुपये तक का होगा।
कंपनी ने शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2024 तय की है। इस रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करने वाले शेयरधारक, बायबैक में हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगे। दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, वर्तमान में प्रमोटरों के पास द्वारिकेश शुगर में 42.09% हिस्सेदारी है, और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 3.97% हिस्सेदारी है।
शेयर बायबैक क्या होता है?
कोई कंपनी जब अपने शेयरहोल्डर्स से उनके शेयर वापस खरीद लेती है तो इसे शेयर बायबैक कहते हैं। आम तौर पर कंपनियों इन शेयरों को उनके मौजूदा बाजार से भाव से अधिक कीमत देकर शेयरधारकों से खरीदती है। बायबैक की वजह से कंपनी के कारोबार के लिए उपलब्ध शेयरों की संख्या घट जाती है। इससे अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) जैसे कंपनी के फाइनेंशियल रेशियो बढ़ जाते हैं। बायबैक प्रोग्राम की वजह से कंपनी के शेयरों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलता है।