खेल

शुरू हुआ T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच, वॉर्म-अप मैचों के पहले दिन इन टीमों ने मारी बाजी

शुरू हुआ T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच, वॉर्म-अप मैचों के पहले दिन इन टीमों ने मारी बाजी

T20 World Cup 2024 Warm Up Matches- India TV Hindi

Image Source : GETTY
शुरू हुआ T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच

T20 World Cup 2024 Warm Up Matches: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मेन इवेंट की शुरुआत 1 जून से होगी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का आगाज हो गया है। बता दें वॉर्म-अप मैच 27 मई से 1 जून अमेरिका, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाने हैं। वर्ल्ड कप से पहले कुल 16 वॉर्म-अप मैच होंगे। वॉर्म-अप मैचों के पहले दिन कुल 3 मुकाबले खेले गए। इन मैचों में कनाडा, ओमान और  नामीबिया की टीमों ने बाजी मारी। 

वॉर्म-अप मैचों का हुआ आगाज 

टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों के पहले दिन कनाडा का सामना नेपाल से हुआ। ये मैच टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मैच खेला गया। वहीं, दिन का तीसरा मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में ही नामीबिया और युगांडा की टीमों के बीच हुआ। कनाडा ने नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में एकतरफा अंदाज में 63 रनों से बाजी मारी। दूसरी ओर ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया। इनके अलावा युगांडा को नामीबिया के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

पहले दिन के वॉर्म-अप मैचों के नतीजे 

कनाडा बनाम नेपाल


कनाडा – 183/7

नेपाल – 120/10

ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी

पापुआ न्यू गिनी – 137/9

ओमान – 141/7

नामीबिया बनाम युगांडा

युगांडा – 134/8

नामीबिया – 135/5

वॉर्म-अप मैचों के दूसरे दिन का शेड्यूल 

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, ब्रोवार्ड काउंटी, फ्लोरिडा

बांग्लादेश बनाम यूएसए, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास

ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो

1 जून को खेलने उतरेगी टीम इंडिया

आखिरी वॉर्म-अप मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ये मैच 1 जून को होगा। दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ता दें, 16 वार्म-अप मैचों के दौरान सिर्फ 2 मैचों में ही फैंस को एंट्री मिलेगी। अच्छी बात ये है कि भारत-बांग्लादेश के बीच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच फैंस के लिए खुला होगा।

ये भी पढे़ं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का बड़ा फैसला, देश छोड़ने का किया ऐलान, अब इस इंटरनेशनल टीम के लिए खेलेगा क्रिकेट 

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी बड़ी खबर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले खेले जाएंगे ये दो मैच, तारीख का ऐलान 

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top