उद्योग/व्यापार

विदेश मंत्री जयशंकर को वोटर लिस्ट में नहीं मिला नाम, जानें बिना वोटिंग के घर लौटने पर उन्होंने क्या किया

Foreign Minister Jaishankar’s Name Missing In Voter List: आज शनिवार 25 मई को लोकसभा चुनाव में छठे चरण का मतदान हो रहा है। देश के अन्य भागों में हो रहे मतदान के साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी इस चरण में मतदान हो रहा है। आज के मतदान में वोटिंग करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी पोलिंग बूथ पहुंचे। लेकिन पोलिंग बूथ पर करीब 20 मिनट लाइन में लगने के बाद पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे में वो बिना मतदान किए ही वापस घर लौट गए। घर पर उन्होंने दोबारा चेक किया तो पता चला कि उनका मतदात केंद्र दूसरा है। फिर दूसरे मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट डाला।

विदेशमंत्री एस. जयशंकर को वोटर लिस्ट में नहीं मिला नाम

वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं मिलने का ये पूरा घटनाक्रम शनिवार सुबह में हुआ। बता दें कि जयशंकर सुबह तुगलक लेन अटल आदर्श स्कूल में वोट डालने गए, वहां वोटर लिस्ट में इनका नाम ही नहीं मिला। केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर इस दौरान वोटिंग के लिए करीब 20 मिनट लाइन में खड़े थे। जब उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला तो वो बाद में घर लौट गये। घर पर दोबारा चेक किया तो पता चला कि उनका नाम दूसरे पोलिंग सेंटर पर है। इसके बाद उन्होंने वहां पहुंचकर अपना वोट डाला।

Source link

Most Popular

To Top