राजनीति

वरिष्ठ पत्रकार Zafar Aga का दिल्ली के अस्पताल में निधन

वरिष्ठ पत्रकार Zafar Aga का दिल्ली के अस्पताल में निधन

journalist Zafar Aga

प्रतिरूप फोटो

@paranjoygt

वर्ष 1979 में ‘लिंक मैगजीन’ के साथ एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले आगा के परिवार में उनके बेटे मूनिस हैं। वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में आगा ने अंतिम सांस ली। अपने 45 साल के करियर में उन्होंने ‘द पैट्रियट’, ‘बिजनेस एंड पॉलिटिकल ऑब्जर्वर’, ‘इंडिया टुडे’, ‘ईटीवी’ और ‘इंकलाब डेली’ के साथ भी काम किया।

नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड के प्रधान संपादक जफर आगा का शुक्रवार को तड़के दक्षिणी दिल्ली के एक अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। वर्ष 1979 में ‘लिंक मैगजीन’ के साथ एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले आगा के परिवार में उनके बेटे मूनिस हैं। वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में आगा ने अंतिम सांस ली। अपने 45 साल के करियर में उन्होंने ‘द पैट्रियट’, ‘बिजनेस एंड पॉलिटिकल ऑब्जर्वर’, ‘इंडिया टुडे’, ‘ईटीवी’ और ‘इंकलाब डेली’ के साथ भी काम किया। 

एक पत्रकार के रूप में उनका अंतिम कार्यकाल नेशनल हेराल्ड समूह के साथ रहा। पहले उन्होंने उर्दू दैनिक ‘कौमी आवाज’ के संपादक के रूप में काम किया और फिर नेशनल हेराल्ड के प्रधान संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। आगा ने 2017 तक राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के सदस्य और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने इलाहाबाद यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज से पढ़ाई की।उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातकोत्तर किया। आगा के पार्थिव शरीर को आज शाम हौज रानी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top