राजनीति

लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर की पहचान, इसके संसाधनों को बचाने का मौका: Mehbooba

Mehbooba

प्रतिरूप फोटो

ANI

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर की पहचान की रक्षा करने और इसके संसाधनों को बचाने का मौका है। यह चुनाव सड़क निर्माण या पानी और बिजली आपूर्ति के बारे में नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।

अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) । पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर की पहचान की रक्षा करने और इसके संसाधनों को बचाने का मौका है। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने अपने अभियान के तहत दक्षिण कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक रोड शो में हिस्सा लिया। 

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चुनाव सड़क निर्माण या पानी और बिजली आपूर्ति के बारे में नहीं है। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की पहचान, इसके युवाओं और उनके सम्मान की रक्षा तथा जम्मू-कश्मीर के संसाधनों को बचाने के बारे में है।’’ महबूबा ने कहा कि पहलगाम के लोगों से उन्हें विशेष लगाव है, क्योंकि उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद उनसे स्नेह करते थे। अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में सात मई को तीसरे चरण में मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top