विश्व

लेबनान संकट: मानवीय त्रासदी को रोकने के लिए तुरन्त मदद की अपील

लेबनान संकट: मानवीय त्रासदी को रोकने के लिए तुरन्त मदद की अपील

यूएन शरणार्थी एजेंसी के मुखिया फ़िलिपो ग्रैंडी ने रविवार को यह अपील की है. इसराइल ने ये आक्रमण लेबनान में हिज़बुल्लाह चरमपंथियों को निशाना बनाकर शुरू किया है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगभग एक वर्ष के दौरान इसराइली हमलों में 2000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 10 हज़ार से अधिक घायल हुए हैं.

इसराइल ने, सितम्बर में हिज़बुल्लाह के नेता नसरल्लाह की मौत और हाल ही में इसराइली शहरों पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद, लेबनान में बमबारी में तेज़ी की है. 

पिछले लगभग एक वर्ष के दौरान इसराइल और हिज़बुल्लाह के दरम्यान झड़पें होती रही हैं और उनके कारण दोनों तरफ़ हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं.

UNHCR के प्रमुख फ़िलिपो ग्रैंडी शनिवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पहुँचे हैं, और उन्होंने कहा कि वहाँ हाल के दिनों में विस्थापित हुए लाखों लोग बेबसी की स्थिति में हैं. फ़िलिपो ग्रैंडी ने तुरन्त युद्धविराम लागू किए जाने की अपील भी की है.

लगभग दो सप्ताह की भीषण बमबारी ने, लगभग 10 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर कर दिया है. 

फ़िलिपो ग्रैंडी ने लेबनान की सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने और तमाम प्रभावित लोगों के लिए समर्थन जुटाने की ख़ातिर बेरूत का दौरा किया है, इनमें लेबनानी और शरणार्थी लोग शामिल हैं.

मृतक संख्या

UNHCR ने कहा है कि लेबनान को तबाह कर रहे इस युद्ध के कारण, ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति भी बाधित कर दी है. 

यूएन शरणार्थी एजेंसी ने लेबनान के भीतर और वहाँ पहुँचने वाले सभी आपूर्ति मार्गों की सुरक्षा पुख़्ता किए जाने का आहवान किया है, ताकि राहत सामग्री की आपूर्ति जारी रह सके.

फ़िलिपो ग्रैंडी ने अपनी लेबनान यात्रा का दौरान प्रधानमंत्री नजीम मिकाती और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाक़ात की है. 

उन्होंने मानवीय सहायता कार्यों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों, UNHCR कर्मचारियों और विस्थापित परिवारों से भी मुलाक़ात की है.

फ़िलिपो ग्रैंडी ने कहा, “मैंने आज देखा कि यह युद्ध पूरे के पूरे समुदायों पर कितना भीषण असर डाल रहा है.”

उन्होंने कहा, “अन्तरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून का सम्मान किया जाना होगा और उसकी अवहेलना नहीं की जा सकती. परिवार बेघर हो गए हैं, अपने भयभीत बच्चों के साथ बिना किसी छत के खुले स्थानों पर रहने को विवश हैं और वो यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आख़िर हो क्या रहा है.”

“उन सभी ने बताया कि वो सुरक्षित महसूस करने के लिए कितने बेचैन हैं, और वो चाहते हैं कि हवाई हमले तुरन्त रुकें ताकि वो अपने क़स्बों और गाँवों को लौट सकें.”

UNHCR के सहायता कार्य

UNHCR ने रविवार को कहा है कि एजेंसी भी लोगों को ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति कर रही है जिनमें नक़दी सहायता, आश्रय सहायता, चिकित्सा देखभाल और अन्य तरह का समर्थन शामिल है. मगर अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को मानवीय सहायता जारी रखने के लिए, अपनी दान सहायता का दायरा और रफ़्तार बढ़ानी होगी.

UNHCR ने लगभग 10 लाख लोगों की मदद करने के लिए, क़रीब 11.1 करोड़ डॉलर की दान राशि एकत्र करने की अपील जारी की है, जिससे वर्ष 2024 के अन्त तक मदद कार्य जारी रखे जाएंगे. यह राशि, संयुक्त राष्ट्र की 42.57 करोड़ डॉलर की वृहद मदद अपील का हिस्सा है.

फ़िलिपो ग्रैंडी की लेबनान यात्रा के दौरान बेरूत में विस्थापित सीरियाई शरणार्थियों के साथ मुलाक़ात करना भी शामिल है.

उन्होंने कहा, “मैं इतना सारे शरणार्थोयों को, वर्षों से आक्षय देने के लिए लेबनान की उदारता की सराहना करता हूँ, इनमें सीरिया से विस्थापित हुए लोग भी हैं.” 

“अलबत्ता देश अनेक तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है. इन शरणार्थियों को एक बार फिर विस्थापित होना पड़ा है और उनके पास जाने के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है.”

UNIFIL की सतर्कता

लेबनान और इसराइल के बीच की सीमा रेखा – ब्लू लाइन के आसपास निगरानी कर रहे संयुक्त राष्ट्र अन्तरिम मिशन – UNIFIL ने लेबनान के भीतर मिशन की कुछ निगरानी चौकियों के आसपास इसराइली सेनाओं की सैन्य गतिविधियों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है. यह मिशन स्थानीय लोगों को भी अनेक तरह की सहायता मुहैया कराता है.

UNIFIL ने एक ट्वीट सन्देश में कहा है, “इसराइली सेनाओं को मौजूदा स्थिति के बारे में नियमित चैनलों के माध्यम से लगातार सूचित किया जाता रहा है. यह एक बहुत की ख़तरनाक घटनाक्रम है.”

यूएन मिशन ने कहा है, “यूएन शान्तिरक्षा मिशन की सुरक्षा को कमज़ोर करने की गतिविधियाँ अस्वीकार्य हैं, जो सुरक्षा परिषद के शासनादेश को लागू करने के लिए वहाँ तैनात हैं.”

UNIFIL ने युद्ध के सभी पक्षों को संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और सम्पत्ति की रक्षा किए जाने की ज़िम्मेदारियाँ याद दिलाई हैं.

Source link

Most Popular

To Top