लेबनान में यूएन अन्तरिम बल ने अपने एक वक्तव्य में बताया कि UNIFIL के नाक़ोरा मुख्यालय और उसके आस-पास के ठिकाने बार-बार गोलीबारी की चपेट में आए हैं.
बताया गया है कि गुरूवार सुबह, नाक़ोरा मुख्यालय में स्थित एक पर्यवेक्षण केन्द्र पर इसराइली सेना ने मरकावा टैंक के ज़रिये गोलीबारी की, जिसमें दो शान्तिरक्षकों के घायल होने की ख़बर है. इस पर्यवेक्षण टावर पर तैनात शान्तिरक्षक गोलीबारी की चपेट में आने और गिरने से घायल हो गए.
यूएन मिशन ने कहा कि उन्हें गम्भीर चोटें नहीं लगी हैं, मगर कुछ समय के लिए उन्हें अस्पताल में रहना होगा.
संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा मिशन, दक्षिणी लेबनान में स्थिरता सुनिश्चित करने के इरादे से तैनात है, और इसे 2006 में सुरक्षा परिषद द्वारा अतिरिक्त दायित्व सौंपे गए थे.
UNIFIL ने ध्यान दिलाया कि शान्तिरक्षकों पर जानबूझकर किसी भी तरह का हमला किया जाना, अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का उल्लंघन है.
प्रस्ताव 1701 पर अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
दक्षिणी लेबनान में स्थित ब्लू लाइन वाले इलाक़े में, हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर हमले व गोलाबारी हुई हैं, व्यापक स्तर पर घरों, गाँवों को क्षति पहुँची है. वहीं सशस्त्र गुट हिज़बुल्लाह द्वारा रॉकेट हमलों में इसराइली शहरों को निशाना बनाया जा रहा है.
बार-बार हमले
इससे पहले, इसराइली सैनिकों ने बुधवार को गोलीबारी की थी और यूएन मिशन द्वारा निगरानी के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले कैमरा निष्क्रिय कर दिए गए थे.
इसके अलावा, एक अन्य स्थल पर इसराइली बलों द्वारा हमला किए जाने की ख़बर है, जहाँ हिंसक टकराव का नया दौर शुरू होने से पहले त्रिपक्षीय बैठकें आयोजित की जाती रही हैं.
यूएन मिशन के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में इसराइल से लेबनान के नाक़ोरा व अन्य इलाक़ों में धावा बोला गया है और इसराइली सैनिकों की हिज़बुल्लाह लड़ाकों के साथ ज़मीनी झड़पें हुई हैं.
नाक़ोरा में यूएन शान्तिरक्षक शरण लेने के लिए जिस बन्कर का इस्तेमाल करते हैं, उस पर भी इसराइली सैनिकों ने गोलीबारी की है, जिसमें वाहन व संचार उपकरण क्षतिग्रस्त हुए हैं.
बताया गया है कि एक ड्रोन विमान के ज़रिये, बन्कर के प्रवेश द्वार पर यूएन शान्तिरक्षकों की तैनाती की निगरानी की जा रही थी.
यूएन मिशन ने कहा है कि इसराइली सैन्य बलों समेत सभी पक्षों को उनके दायित्व के प्रति सचेत किया गया है कि यूएन कर्मचारियों व परिसर की सदैव रक्षा की जानी होगी. इस सिलसिले में इसराइली सेना के साथ सम्पर्क बना हुआ है.