राजनीति

लखनऊ विधानसभा सत्र से लौटकर, मृतक वैभव सिंघल के परिजनों से मिले ज़ेवर विधायक, दी सांत्वना

लखनऊ विधानसभा सत्र से लौटकर, मृतक वैभव सिंघल के परिजनों से मिले ज़ेवर विधायक, दी सांत्वना

Jewar

PR Image

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। मृतक वैभव सिंघल की हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा।

जैसा कि विदित ही है कि बिलासपुर के रहने वाले व्यापारी अरुण सिंघल के पुत्र वैभव सिंघल को बदमाशों ने अगवा कर, हत्या कर दी गई, जिसमें स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, हत्या में शामिल लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया था। आज ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रात: लखनऊ विधानसभा सत्र से लौटकर मृतक वैभव सिंघल के परिवार से मुलाकात कर, अपनी संवेदनाएं दी।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ित परिवार को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। मृतक वैभव सिंघल की हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नोएडा की पुलिस आयुक्त से पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर भी वार्ता हुई है।

अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top