MP Politics News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Ganghi) एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता एवं सांसद हैं। उन्हें बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। सिंह ने कहा कि उन्हें इतना बड़ा नेता मत मानिए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह राज्य के गुना में कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से महान नेता बनता है।
बीजेपी हुई हमलावर
दिग्विजय सिंह के अनुज की टिप्पणियों से विवाद पैदा हो गया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर विश्वास खो रहे हैं। उन्होंने कहा, “दिग्विजय सिंह के भाई का बयान शायद कांग्रेस पार्टी के लिए है। पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं लेकिन राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और अन्य यात्राओं का मुख्या चेहरा हैं। जब पीएम के चेहरे की बात होती है तो सिद्धारमैया जी समेत सभी कांग्रेस नेता सामने आते हैं।” शहजाद ने आगे कहा, ”लेकिन राहुल गांधी का नाम आगे बढ़ाया जाता। वास्तव में, जब ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया, तो कांग्रेस ने इसे स्वीकार नहीं किया।”
ये भी पढ़ें- New Year 2024: श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर पहली बार मनाया गया नए साल का जश्न, देखें वीडियो
उन्होंने आगे कहा, “पहले लोगों ने अविश्वास दिखाया और अब पार्टी के अंदरुनी सदस्य भी यही व्यक्त (राहुल गांधी के प्रति अविश्वास) कर रहे हैं। वह 40 से अधिक चुनाव और दो लोकसभा चुनाव हार गए। फिर केजरीवाल और ममता जैसे उनके सहयोगियों ने उन पर कोई भरोसा नहीं जताया। और अब, कांग्रेस नेता राहुल गांधी में विश्वास की कमी की बात कर रहे हैं। अब पार्टी को इस पर ध्यान देना चाहिए और तय करना चाहिए कि पार्टी कब तक एक पारिवारिक दुकान की तरह चलेगी।”
#WATCH | Madhya Pradesh: Former Congress MP & Congress veteran Digvijaya Singh’s brother, Lakshman Singh says, “Rahul Gandhi is an MP, he is not the (party) president, he is a Congress worker. Apart from this Rahul Gandhi is nothing. You should not highlight Rahul Gandhi so much… pic.twitter.com/gWjolHRydG
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 31, 2023
कांग्रेस नेता ने क्यों दिया ये बयान?
दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में बयान देते हैं, तो उनका चेहरा टीवी पर कम दिखाया जाता है, तो इसपर सिंह ने कहा, “राहुल गांधी एक सांसद हैं, वह (पार्टी के) अध्यक्ष नहीं हैं। कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हैं। इसके अलावा राहुल गांधी कुछ नहीं हैं।”
उन्होंने मीडिया से राहुल गांधी ज्यादा नहीं दिखाने की अपील करते हुए कहा, “आप (मीडिया) लोगों को राहुल गांधी को इतनी तवज्जो नहीं देनी चाहिए और न ही हमें ऐसा करना चाहिए।” पांच बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक सांसद हैं और वह पार्टी के बाकी सांसदों के बराबर हैं।
#WATCH | BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, “Congress leader Lakshman Singh says why is Rahul Gandhi being highlighted as he is just an MP. Maybe he is telling all this to the Congress party, because even though Mallikarjun Kharge is the Congress president, but… pic.twitter.com/3m1tch0Tzk — ANI (@ANI) December 31, 2023
पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “कोई जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से (बड़ा) बनता है। राहुल गांधी को इतना बड़ा नेता मत मानिए, मैं भी नहीं मानता। वह एक साधारण सांसद हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उन्हें तवज्जो देते हैं या नहीं।” पिछले महीने हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में गुना जिले की चचौरा विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी प्रियंका पेंची ने लक्ष्मण सिंह को 61,000 से अधिक मतों से हराया था।