राजनीति

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री होना चाहिए: सिद्धरमैया

राहुल गांधी को प्रधानमंत्री होना चाहिए: सिद्धरमैया

rahul gandhi- India TV Hindi

Image Source : PTI
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। उनका बयान ऐसे वक्त आया है जब ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के कुछ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की वकालत की है। सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘केवल कांग्रेस पार्टी में ही इस देश की समस्याओं का समाधान करने की ताकत है…इसके लिए राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए।’’

सिद्धारमैया ने और क्या कहा?

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश में किसी ने भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जैसा कुछ नहीं किया है। अब, वह (राहुल गांधी) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दूसरा संस्करण- ‘न्याय यात्रा’ शुरू करने वाले हैं। ऐसा इसलिए कि देश में सभी को न्याय नहीं मिल सका है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश में पिछड़े वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं समेत हर किसी को न्याय मिलना चाहिए इसलिए राहुल गांधी यह यात्रा निकालने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश की खातिर, संविधान की रक्षा के लिए, देश की बहुसंस्कृतिवाद और संप्रभुता को बचाने के लिए तथा न्याय प्रदान करने के लिए, अपने सभी मतभेदों को भुलाकर हम सभी को एक साथ लड़ना होगा और कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना होगा।’’

2019 में भी कर चुके हैं राहुल को PM बनाने की वकालत

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी सिद्धरमैया ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने की वकालत की थी। कुछ लोगों द्वारा नरम हिंदुत्व की बात करने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हिंदुत्व हिंदुत्व है। मैं हिंदू हूं। हिंदू और हिंदुत्व अलग हैं… क्या हमने अपने गांवों में राम मंदिर नहीं बनाए हैं? क्या हम राम की पूजा नहीं करते हैं और भजन नहीं गाते हैं? मैं भी अपने गांव में भजन करने जाता था…क्या हम हिंदू नहीं हैं? हम भी हिंदू हैं।’’

यह भी पढ़ें-

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top